परसपुर,गोंडा : नगर पंचायत परसपुर के राजा टोला गांव में बीते 19 जुलाई, शुक्रवार को सपा समर्थक ओमप्रकाश सिंह की हत्या के प्रकरण में जनाक्रोश के बाद पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के छह दिन बीतने के बावजूद पांचवां नामजद आरोपी, बलवीर उर्फ नंदन सिंह, अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि गठित टीम आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का दावा है कि वे इस मामले में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे।
इस बीच, ओमप्रकाश सिंह की हत्या को लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी लोगों की नजर बनी हुई है।