उत्तरप्रदेश
Trending

बांग्लादेश से इलाज कराने भारत आये सांसद अनवारुल अजीम का कलकत्ता में मर्डर कर दिया गया। वे पिछले कई दिन से लापता थे … उनका फ़ोन भी ऑफ आ रहा था ।

होम मिनिस्टर ने की पुष्टि…
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की सांसद अनवारुल अजीम की भारत हत्या कर दी गई है।

2 दिन बाद ही फ़ोन ऑफ हो गया था..
सांसद अनवारुल अजीम 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे लेकिन 2 दिन बाद ही लापता हो गए थे। बांग्लादेश सरकार ने अपने सांसद का पता लगाने के लिए भारत सरकार से मदद भी मांगी थी। 19 मई को मुजफ्फरपुर के बाद से उनका फोन बंद हो गया था। पीएमओ इसकी तलाश में बांग्लादेश सरकार और भारतीय एजेंसियों के संपर्क में था। इस मामले में बंगाल के सोना तस्करों और गुंडों की भूमिका होने का संदेह है। फिलहाल 2 लोग अरेस्ट है।

Kolkata #Bangladesh

@BangladeshPM @KolkataPolice

Related Articles

Back to top button