
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टीका मिश्र पुरवा बलमत्थर में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर हमला किया गया। बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित प्रमोद मिश्रा पुत्र श्याम मनोहर मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 फरवरी की रात तकरीबन 8 बजे गांव के ही सोनू मिश्रा पुत्र विजय बहादुर मिश्रा ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर जब उनकी मां बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा पीटा । जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सोनू मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।