अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरजौनपुरनोएडाबलरामपुरमथुरामेरठलखनऊ
Trending

सुबह की मुख्य मुख्य एवं बड़ी खबरें —– 23.03.2024

➡️ पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब से मौत,अब तक 14 लोगों की मौत।

शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश

➡️ केजरीवाल से पूछताछ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी, रोज पत्नी से मिल सकेंगे।

➡️ रूस से बड़ी ख़बर— मॉस्को में ऑडिटिरोयिम में कॉन्सर्ट के दौरान अंधाधुंध फ़ायरिंग, अब तक 40 लोगों के मारे की खबर।प्राप्त वीडियो भयानक है।

➡️ कानपुर विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति के लिये धरना दे रहे सामान्य वर्ग के 200 छात्रों को आधी रात में हास्टल से विश्वविद्यालय प्रशासन ने निष्काषित कर दिया हैं, सभी छात्रों में बेहद रोष हैं ,सभी सवर्ण संगठन आज विश्वविद्यालय पहुुंचेगे और आंदोलन करेगेंl

➡️ विहार।कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को मुंगेर से लालू यादव ने सिम्बल दे दिया है. क्या सैकड़ों हत्याओं के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष हत्याओं के ज़िम्मेदार अशोक महतो गैंग को लालू यादव का पूर्ण समर्थन था? शायद बंद दरवाज़ों से भूरा बाल साफ़ करो का नारा इसी तरह यथार्थ किया गया.

➡️ गैंगस्टर प्रसाद पुजारी भारत लाया गया, 20 सालों से फरार था गैंगस्टर प्रसाद पुजारी

➡️ हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डिजिटल माध्यम से अपना नामांकन दाखिल किया।

➡️ जीत के साथ चेन्नई ने किया आईपीएल 2024 का आगाज, शिवम दुबे और जडेजा ने खेली मैच जिताऊ पारी।

➡️ 23मार्च 1931 – एक ऐतिहासिक तारीख़!🇮🇳

जब अंग्रेज़ी हुक़ूमत को चुनौती देने वाले माँ भारती के तीन सपूत – #भगत_सिंह, #सुखदेव और #राजगुरू राष्ट्र के लिए हँसते-हँसते फांसी के तख़्ते पर चढ़ गए!

➡️अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री बन सकती हैं – सूत्र

Related Articles

Back to top button