शेखर न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें…. 28.08.2023
Https://www.shekharnews.com
==============================
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज का स्वर्णिम दांव; खुशी से झूमा देश, बधाईयों का लगा तांता
1 PM मोदी आज 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर देंगे, 45 जगहों पर लगेगा 8वां रोजगार मेला, अब तक 4.84 लाख को नौकरी मिली
2 चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर ने पहला ऑब्जर्वेशन भेजा, सतह पर करीब 50 डिग्री तापमान, 80 मिलीमीटर की गहराई में माइनस 10°C
3 तेलंगाना में अमित शाह बोले- कांग्रेस 4G पार्टी, कहा- पार्टी को एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने चलाया
4 G20 सम्मेलन में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ाना.
5 कांग्रेस बोली- I.N.D.I.A में शामिल होंगी 4 और पार्टियां, कहा- ये दल NDA की पिछली बैठक में गए थे, अब हमारे संपर्क में हैं
6 विपक्ष की बैठक पर सबकी निगाहें; एजेंडे में गठबंधन का लोगो और 2024 चुनावों के लिए सीट बंटवारा शामिल
7 ज्ञानवापी मालिकाना हक के मामले में आज हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे सुनवाई
8 नूंह की सीमाएं सील: आज निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा, स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद; बढ़ाई गई नल्हड़ मंदिर की सुरक्षा
9 प्रज्ञा ठाकुर बोलीं: ‘अयोध्या में राम मंदिर बन रहा, मथुरा भी दूर नहीं; कश्मीर से हटाया 370, अब बस PoK बाकी
10 राजनीति में, कोई स्थायी दुश्मन नहीं है और कोई स्थायी दोस्त नहीं है। हम महाराष्ट्र में सभी को बताना चाहते हैं कि भले ही हम महायुति में शामिल हो चुके हैं, लेकिन सभी जातियों और धर्मों के लोगों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, अजीत पवार
11 अजित पवार ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए ये कदम उठाया. बात सिर्फ विकास और लोगों की थी. मैं ये सबको बता देना चाहता हूं कि हर जाति, वर्ग और धर्म के लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.
12 हिमाचल प्रदेश: सरकारी कार्यक्रमों में नहीं दिए जाएंगे शॉल, टोपी व पुष्पगुच्छ; आपदा के चलते लिया फैसला
13 कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज, SMS हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन, डॉक्टर बोले- हालत क्रिटिकल; पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे हैं
14 G-20 Summit: दिल्ली की सड़कों को सजाने की तैयारी, फूलों के 6.75 लाख गमले लगाए जाएंगे
15 नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले बने पहले भारतीय एथलीट
==============================