WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशपंचांगमुंबईराष्ट्रीय
Trending

आज 17.04.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में देखिए कैसा रहेगा आज आपका दिन देखिए आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

⛅दिनांक 17 अप्रैल 2022
⛅दिन – रविवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म ( गुजरात व महाराष्ट्र में चैत्र मास )
⛅मास – वैशाख
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – प्रतिपदा रात्री 10:03 तक तत्पश्चात द्वितीया
⛅नक्षत्र – चित्रा प्रातः 07:17 तक तत्पश्चात स्वाती
⛅योग – वज्र रात्री 11:39 तक तत्पश्चात सिद्धि
⛅राहुकाल – संध्या, 17:09 से 18:46 तक
⛅सूर्योदय – 05:51
⛅सूर्यास्त – 18:46
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹ग्रीष्मकालीन समस्याओं व गर्मी से बचने हेतु🔹

➡️ १] ग्रीष्म ऋतू में खान-पान सुपाच्य हो, थोडा कम हो, पानी पीना अधिक हो और रात्रि को जल्दी शयन करें | भोर (प्रात:काल) में नहा-धो लें ताकि गर्मी निकल जाय | नहाने में मुलतानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं |

➡️ २] बायें नथुने से श्वास लें, ६० से ९० सेकंड श्वास अंदर रोककर गुरुमंत्र या भगवन्नाम का मानसिक जप करें और दायें नथुने से धीरे-धीरे छोड़े | ऐसा ३ से ५ बार करें | इससे कैसी भी गर्मी हो, आँखे जलती हों, चिड़चिड़ा स्वभाव हो, फोड़े-फुंसियाँ हो उनमे आराम हो जायेगा | रात को सोते समय थोडा-सा त्रिफला चूर्ण फाँक लेवें |

➡️ ३] गर्मी के दिनों में गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडाइयाँ पीते हैं | बाजारू पेय पदार्थ, ठंडाइयाँ पीने की अपेक्षा नींबू की शिकंजी बहुत अच्छी है | दही सीधा खान स्वास्थ्य के लिए हितकारी नहीं हैं, उसमें पानी डाल के छाछ बनाकर जीरा, मिश्री आदि डाल के उपयोग करना हितकारी होता है |

➡️ ४] जिसके शरीर में बहुत गर्मी होती हो, आँखे जलती हो उसको दायी करवट लेकर थोडा सोना चाहिए, इससे शरीर की गर्मी कम हो जायेगी | और जिसका शरीर ठंडा पड जाता हो और ढीला हो उसको बायीं करवट सोना चाहिए, इससे स्फूर्ति आ जायेगी |

➡️ ५] पित्त की तकलीफ है तो पानी-प्रयोग करें (अर्थात रात का रखा हुआ आधा से डेढ़ गिलास पानी सुबह सूर्योदय से पूर्व पिया करें )| दूसरा, आँवले का मुरब्बा लें अथवा आँवला रस व घृतकुमारी रस (Aloe Vera Juice)मिलाकर बना पेय पियें | इससे पित्त-शमन होता है |

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मेष

  1. सूर्य , मेष
  2. चंद्र , तुला
  3. मंगल , कुंभ
  4. गुरु , मीन
  5. बुध , मेष
  6. शनि , मकर
  7. राहु , मेष
  8. केतु , तुला
  9. शुक्र , कुंभ
  10. अरुण , मेष
  11. वरुण , कुंभ
  12. यम , मकर

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अप्रैल 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

15 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: गुड फ्राइडे

16 अप्रैल, दिन: शनिवार: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा

17 अप्रैल, दिन: रविवार: वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर, विश्व हीमोफीलिया दिवस

18 अप्रैल सोमवार: विश्व विरासत दिवस

19 अप्रैल, दिन: मंगलवार: संकष्टी चतुर्थी व्रत, विश्व लीवर दिवस

21 अप्रैल गुरुवार: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस

22 अप्रैल शुक्रवार: विश्व पृथ्वी दिवस

23 अप्रैल, दिन: शनिवार: कालाष्टमी व्रत, विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

24 अप्रैल रविवार: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

25 अप्रैल सोमवार): विश्व मलेरिया दिवस

26 अप्रैल, दिन: मंगलवार: वरुथिनी एकादशी व्रत, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस

27 अप्रैल बुधवार: विश्व पशु चिकित्सा दिवस

28 अप्रैल, दिन: गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस

29 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: वैशाख मासिक शिवरात्री, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

30 अप्रैल, दिन: शनिवार: वैशाख अमावस्या, आयुष्मान भारत दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, अप्रैल 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 05:30 ए एम बजे

पंचक अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 06:43 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ अप्रैल 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 02:25 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 01:28 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 06:01 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 04:38 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 08:42 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 07:32 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 02:12 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 26, 2022, मंगलवार को 01:38 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:26 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:38 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

अप्रैल 19, 2022, मंगलवार
03:39 ए एम से 05:50 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
06:54 पी एम से 05:45 ए एम, अप्रैल 24

अप्रैल 28, 2022, बृहस्पतिवार
05:40 पी एम से 05:40 ए एम, अप्रैल 29

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 30

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 06:43 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 15, 2022, शुक्रवार
09:35 ए एम से 05:53 ए एम, अप्रैल 16

अप्रैल 16, 2022, शनिवार
05:53 ए एम से 08:40 ए एम

अप्रैल 21, 2022, बृहस्पतिवार
09:52 पी एम से 05:46 ए एम, अप्रैल 22

अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार
05:46 ए एम से 08:14 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 18, 2022, सोमवार
05:34 ए एम से 05:51 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
05:46 ए एम से 06:27 ए एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं. ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते. प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं.
आज पार्टनर के साथ प्यार करने का मौका मिलेगा. आज पति-पत्नी के बीच तालमेल ठीक रहेगा. पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें. पार्टनर से आपको खुशखबरी मिल सकती है. आप पार्टनर से सुख मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

वृष 💥
आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा. आज माता-पिता के साथ मंदिर में जाने का प्लान बना सकते हैं. कई दिनों से चली आ रही परेशानियां आज खत्म हो सकती है. अगर आप किसी समारोह में जा रहें है तो लाइट जाने पर आपको तैयार होने में थोड़ा लेट हो सकता है. इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज एक सुनहरा मौका मिल सकता
है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा. पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा साथ ही किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं तो पपीता खाकर जाए. गायत्री मंत्र का जाप करने से आपका मन शांत रहेगा.
दांपत्य जीवन मे तालमेल रहेगा. आज के दिन शुरू हुई पार्टनरशिप लंबे समय तक चल सकती है. पार्टनर को लेकर मन में नेगेटिव बातें चलेगी. सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुके. आप आपको मानसिक तनाव हो सकता है. आज लव लाइफ को लेकर कोई बड़ा फैसला ना लें.

मिथुन 💥
आज आपको किसी नई जगह पर अथवा किसी नए तरीके से पढ़ाई करने का अवसर मिल सकता है. जज्बाती होने के कारण आज आपके लिए छोटे-छोटे मुद्दे भी तूल पकड़ सकते हैं. छोटी-छोटी समस्यायें खुद दूर हो जाएंगी. आज आपको कोई बहुत महत्वपूर्ण सूचना भी मिल सकती है. जिससे आपका किसी समस्या को देखने का नजरिया ही बदल जाएगा. आज आप सामाजिक रूप से कुछ व्यस्त रहेंगे. दफ़्तर के तनाव को घर में न लाएँ. इससे आपके परिवार की खुशी खत्म हो सकती है. अच्छा यही है कि परेशानियों का सामना दफ्तर में ही करें और घर पर पारिवारिक जीवन का आनंद लें.
कोई अपोजिट जेंडर वाला व्यक्ति आपकी रिलेशनशिप में परेशानी पैदा कर सकता है. एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होने की संभावना है. पति-पत्नी में अपनी बात मनवाने को लेकर बहस या विवाद जैसी स्थिति भी बन सकती है. पार्टनर से मन मुटाव हो सकता है.

कर्क 💥
भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. समस्याओं को दिमाग़ से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें. आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है.
जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें. किसी काम से शहर से बाहर जा सकते है. प्रेमी के साथ बिताये हुए पल याद करेंगे. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. आज पार्टनर के साथ समय नहीं बिता पाएंगे.

सिंह 💥
लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. आज आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे. आज आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे. आज आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है. आज पैसे के मामले में आप उधार के देने-लेने से बचें. आज आपके रूके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. इस राशि वाले छात्र आज किसी से बहस न करें. पढ़ाई के प्रति आज आपका रूझान बना रहेगा. आज आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आएगी. अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आज आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं. काले तिल को बहते जल में प्रवाहित करने से आपके सारे काम आसानी से होंगे.
आज आपके प्रेमी के साथ रिश्तें मधुर होंगे. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आज शुरू होने वाली रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चलेगी. पत्नी के साथ मांगलिक प्रोग्राम में जाने के योग हैं. पार्टनर की कुछ बातें इग्नोर करनी पडे़गी. जीवनसाथी से सोच-समझकर मजाक करें.

कन्या 💥
आज आप व्यस्तता के चलते घरेलू कामकाज पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. संतान सुख की प्राप्ति संभव है. सोच समझकर उधार दे. व्यक्तिगत संबंध मधुर सकते हैं. शत्रु से राहत मिलेगी. पिछले कुछ समय से चला आ रहा झंझट खत्म होने की संभावना है. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. आप कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे जिनसे आने वाले दिनों में आपको फायदा होने के योग हैं. विवेकपूर्ण कार्य लाभ देंगे. धनलाभ के आसार बन रहे हैं. उत्साह से कार्य करने से लाभ होगा. मनोवांछित सफलता न मिलने से उत्साह में कमी आ सकती है. दूसरों से बुरा व्यवहार न करें.
आज प्रेम संबंधों को सुधारने का प्रयास करें, आपको सफलता मिल सकती है. सोच-समझकर कुछ बोले वरना आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है. प्रेमी के साथ घूमने का प्लान बन सकता है. अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है.

तुला 💥
मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.
पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है. आज आपकी अपने पार्टनर से मुलाकात हो सकती है.पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. मानसिक तनाव हो सकता है. अपनी भावनाएं पार्टनर पर ना थोपें.

वृश्चिक 💥
आज आपका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है. आज आपके पारिवारिक जीवन में उत्साह का माहौल रहेगा. इस राशि वाले कवियों के लिए आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्णरहने वाला है. आज आपको अपनी प्रतिभाओं के लिए पुरस्कार भी मिल सकते है. लवमेट के लिए आज का दिन शुभ है. आज आप अपने साथी से मन की बात कर उन्हें कही घूमने ले जा सकते है. इस राशि के कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा. आज आपकी कंपनियों को नेशनल और इंटरनेशनल के आयात-निर्यात में लाभ की प्राप्ति होगी. मां दुर्गा को खीर का भोग लगाने से पारिवारिक सुख बना रहेगा.
आज आपके खर्चे बढ़ेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. प्रेम संबंधों में किसी भी तरह का कोई बड़ा फैसला ना लें. पार्टनर को लेकर किसी के साथ विवाद हो सकता है.

धनु 💥
आज जल्दबाजी न करें. किसी विवाद से बचें. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. रोजमर्रा की समस्याएं आसानी से सुलझ सकती हैं. महत्वपूर्ण फैसले लेना चाहते हैं, तो आज ले सकते हैं. आज फालतू खर्च होगा. आपका शत्रु भय रहेगा. आपका धनार्जन होगा. आज यात्रा करने से बचें- क्योंकि इसके चलते आप थकान और तनाव महसूस करेंगे. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. बेकार की बातों और झगड़ों से बचें. घर के रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है. अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलेगी.
आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आज के दिन आपकी लव लाइफ में अच्छा तालमेल रहेगा. पार्टनर को खुश करने के लिए उपहार दे सकते हैं. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है.

मकर 💥
घरेलू कामकाज का बोझ और रुपये-पैसे को लेकर तनातनी आज आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है. इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.
पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. पति-पत्नी के बीच आपसी सहयोग बना रहेगा. आज सिंगल लोगों को किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है.

कुंभ 💥
आज किस्मत आपके साथ कदम मिलाकर चलेगी. ऑफिस में आज काम इस राशि के बिजनेसमैन को लिए आज का दिन अधिक फायदा देने वाला है. अगर नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है. धनलाभ के साथ खुशियों का आगमन होगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. पढ़ाई में थोड़े फेर बदल करेंगे तो करियर में आगे बेहतर परिणाम मिलेंगे. पैसों के लेन-देन से आज दूर रहें. धनलाभ के कई सुनहरे अवसर आपको मिलेगें. आज आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत बना रहेगा. विवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल है. अगर परिवार संग कही घूमने का प्लान बना रहे हैं आज का दिन अच्छा है. गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाने से करियर के लिए नए मार्ग खुलेंगे.
पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं. आपका प्रपोजल स्वीकार किया जा सकता है. पार्टनर से सुख मिलेगा. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

मीन 💥
आज परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा. वाहन-सुख मिलेगा तथा मान-सम्मान भी मिलेगा. अपने साथी और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. आपके सहयोगियों ने ऐसी स्थितियों में बहुत अच्छी तरह से आप का समर्थन किया है और ये समय उन लोगों से प्राप्त हुई मदद की सराहना करने का समय है. कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें. अपने आत्मविश्वास का फायदा उठाएँ. गलत निर्णय लेनें से बचें. आज मानसिक संतुलन बनाये रखें. करियर और प्रोफेशन के लिए समय सामान्य है. स्टूडेंट्स सावधान रहें. दौड़-भाग के साथ किसी बात की टेंशन भी हो सकती है.
लव लाइफ से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. दोस्ती प्यार में बदल सकती है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आ सकती है. अपोजिट जेंडर वालों से आकर्षण बढ़ सकता है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button