
➡लखनऊ- टोयोटा वर्कशॉप में कर्मचारियों से मारपीट मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफतार, सहाबुद्दीन और शावेज रहीम की गिरफ्तारी, लाइसेंसी पिस्टल की बट से बोला था हमला, वर्कशॉप में गाड़ी बनवाने को लेकर हुआ था विवाद, चिनहट पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की
➡महोबा – खाना बनाते समय स्कूल में लगी आग, चपेट में आने से इंचार्ज, रसोइया झुलसी , गम्भीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती, कुलपहाड़ कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय सिरमौर का मामला
➡प्रयागराज- अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, 2 साल की सजा पर रोक लगी, हेट स्पीच मामले में अब्बास को राहत, मऊ कोर्ट ने सुनाई थी 2 साल की सजा, हाईकोर्ट ने 2 साल की सजा रद्द की, इस फैसले से अब्बास की विधायकी बहाल होगी
➡दिल्ली- लोकसभा में बोल रहे गृहमंत्री अमित शाह, बिल सेलेक्ट कमेटी के पास भेज रहे हैं- अमित शाह, कांग्रेस ने बिल को वापस लेने की मांग की, मैंने नैतिकता में इस्तीफा दिया था- अमित शाह, कोर्ट ने निर्दोष कहा, तब पद ग्रहण किया- शाह, सपा, कांग्रेस, ओवैसी ने बिल का विरोध किया
➡प्रयागराज – गणेश चतुर्थी के पर्व की तैयारियां तेज , पंडालों और घरों में विराजेंगे गजानन, मूर्तिकार प्रतिमाएं तैयार करने में जुटे, बप्पा के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह
➡लखनऊ – ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, महिला और दो बच्चे बाल-बाल बचे, ट्रक से साइड लगने से कार के उड़े परखच्चे , हजरतगंज चौराहे पर लगा लंबा जाम
➡शाहजहांपुर- जलालाबाद तहसील का नाम बदला गया, परशुरामपुरी होगा अब नया नाम, गृहमंत्री अमित शाह ने निधि स्वीकृति की, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किया था निवेदन, जलालाबाद में है भगवान परशुराम का मंदिर, करोड़ों रुपए से हो रहा मंदिर का सौंदर्यकरण
➡इटावा- दीवार गिरने से दबे परिवार के सदस्य, हादसे में चार लोग हुए घायल , रात में सोते समय परिवार संग हादसा, पड़ोसियों ने दबे लोगों को बाहर निकाला, सभी घायल लोग जिला अस्पताल में भर्ती , सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़ीपुरा में हुई घटना
➡गोंडा – कैंसर पीड़ित ने फांसी लगाकर दी जान , काशीराम आवास के खाली कमरे में लगाई फांसी, हरीश नाम का युवक 2 साल से कैंसर पीड़ित, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया , नगर क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का मामला
➡हमीरपुर- दुर्लभ प्रजाति का हिमालयन ग्रिफान गिद्ध दिखा, हिमालय की पहाड़ियों में मिलते हैं ग्रिफान गिद्ध, गर्मी के कारण अचेत होकर जमीन में गिरा गिद्ध, गिद्ध को देखकर स्थानीय लोगों की लगी भीड़, जलीस खान ने वन विभाग की टीम को सौंपा , टीम ने इलाज करवाकर अपने संरक्षण में लिया, सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्वालटोली का मामला
➡दिल्ली – दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले का मामला, आरोपी ने पहले सीएम को थप्पड़ मारा, फिर धक्का देते हुए बाल पकड़कर खींचा, सीएम आवास पर करीब 1 मिनट तक हंगामा, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
➡बहराइच- खाद और यूरिया की किल्लत से त्राहिमाम, किसान दिवस में मीटिंग के दौरान छलका दर्द, खाद की किल्लत, ओवररेटिंग से किसान परेशान, कार्रवाई के नाम पर प्रशासन कर रहा खानापूर्ति , विकास भवन में DM की अध्यक्षता में किसान दिवस
➡मऊ- मऊ सदर सीट पर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम, निर्वाचन आयोग ने की है घोषणा, अब्बास अंसारी की सीट पर होगी समीक्षा, 356-मऊ विधानसभा की मतदाता सूची का पुनरीक्षण, 2 सितंबर 2025 को प्रकाशित होगी एकीकृत सूची,. 2 से 17 सितंबर तक दावे और आपत्तियां स्वीकार, 25 सितंबर तक होगा निस्तारण, 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी
➡देहरादून- अंबाला में साहिल बिष्ट की हत्या मामला, सीएम धामी ने हरियाणा के CM से बात की, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी का अनुरोध किया, पीड़ित परिवार के प्रति CM ने संवेदना व्यक्त की, हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी- सीएम
➡शाहजहांपुर- केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जताया आभार, गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया , जलालाबाद का नाम बदले जाने के लिए आभार जताया, जितिन प्रसाद के अनुरोध पर ही नाम बदला गया, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया
जलालाबाद का नाम परशुरामपुर करने का निर्णय
➡लखनऊ- इकाना स्टेडियम में यूपी T20 का छठा मुकाबला, नोएडा किंग्स और गोरखपुर लायंस की भिड़ंत , नोएडा किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
➡गैरसैंण- उत्तराखंड विधानसभा का मानसूत्र सत्र स्थगित, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, नेता विपक्ष यशपाल आर्य का सरकार पर गंभीर आरोप , MLA प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रण समिति से इस्तीफा दिया
➡बुलंदशहर- दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मिलावटी दूध बेचने की शिकायत पर छापा, भैंसों को लगाने वाले ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, बरामद शीशियों पर कोई भी लेबल भी नहीं, जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया, डेयरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बिजनौर – निजी ज़मीन में बने मंदिर का मामला, खेत स्वामी पर मंदिर की कमेटी बनाने का दबाव, कमेटी न बनाने पर दबंगों पर मारपीट का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार, थाना नेहटोर के जमालपुर क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़ – होटल के पीछे मिला अज्ञात शव, होटल के पीछे मिला अज्ञात शव, पुलिस अज्ञात शव की जांच में जुटी, थाना गोरई इलाके के बेसवा क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेस वार्ता, UP में खरीफ का रकबा 105.93 लाख हेक्टेयर पहुंचा, 2013-14 में खरीफ का रकबा 90.46 लाख हेक्टेयर था, खरीफ रकबे में 15.47 लाख हेक्टेयर यानी 17% की वृद्धि, वर्ष 2015-16 में कुल खेती 225.87 लाख हेक्टेयर थी, 2024-25 में कुल क्षेत्र बढ़कर 274.22 लाख हेक्टेयर हुआ, प्रदेश में खेती का दायरा 28.35 लाख हेक्टेयर बढ़ा, खरीफ 2016 में 23 लाख मी.टन यूरिया की खपत
➡दिल्ली- निषाद पार्टी का दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन, तालकटोरा स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़, सुभासपा, RLD और अपना दल के नेता मौजूद, संजय निषाद,ओपी राजभर,आशीष पटेल मौजूद, भीड़ नहीं है, रेला है- आशीष पटेल, ये ताकत देती है कि किसी से डरना नहीं है-पटेल, इस कार्यक्रम का संदेश दूर तक जाएगा- पटेल
➡एटा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एटा दौरा कल, कल 10:50 बजे मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे एटा, सीएम योगी सीमेंट कंपनी का करेंगे शुभारंभ, 12:40 बजे अलीगढ़ के लिए होंगे रवाना, मलावन थाना क्षेत्र का मामला
➡बदायूं – कूलर में करंट आने से महिला की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सहसवान कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मुजफ्फरनगर – पीड़ित परिवार के आवास पहुचे मंत्री दिनेश खटीक, 3 दिन पहले मोनू की पिटाई के बाद हुई थी मौत, मंत्री ने परिवार को मदद दिलाने का दिया आश्वासन, मंत्री सहित पूर्व विधायक अन्य नेता मोनू के घर पहुंचे, संरक्षण देने वाले पर भी होगी सख्त कार्रवाई,- दिने, बुढ़ाना कोतवाली कस्बे का मामला
➡अमेठी – सड़कों पर गड्ढे और जलभराव के चलते विरोध, समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध, तालाब में तब्दील हुआ संडिला सम्पर्क मार्ग, भेंटुआ ब्लाक के संडिला सम्पर्क मार्ग जर्जर, सड़क पर हुए जलभराव में चलकर विरोध प्रदर्शन
➡वाराणसी- पति के जेल जाने के बाद पत्नी,पिता ने संभला गैंग, स्मैक का अवैध कारोबार में संलिप्त हुआ परिवार, पुलिस ने पत्नी ,पति,एक सहयोगी को किया अरेस्ट, 16 लाख रुपए के साथ 56.40 ग्राम स्मैक बरामद, बरामद हुए स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए
दो महीने मुठभेड़ के बाद पकड़ा था सरगना राजेश , वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का मामला