
➡लखनऊ- नेपाल सीमा पर नोट बदलने का अवैध कारोबार, 2000 के नोट बदलने पर 1200-1600 तक मिल रहे, नोट बदलने की सूचना पर आईटी के छापों में खुलासा, लखनऊ की इन्वेस्टिगेशन विंग ने अहम सबूत जुटाए, नोट बदलने का अवैध कारोबार सीमा के दोनों तरफ, रुपईडीहा, रक्सौल आदि जगहों पर आईटी टीम पहुंची, अधिकतर बेरोजगार युवकों का इस्तेमाल किया जाता है, बदले में युवकों को मिलता है कमिशन, तहकीकात जारी
➡बांदा- स्वतंत्र देव सिंह आज करेंगे बाढ़ ग्रस्त जिलों का दौरा, चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर का दौरा करेंगे स्वतंत्र देव, चित्रकूट से दोपहर 3:15 बजे से बांदा पहुंचेंगे मंत्री , चिल्ला घाट पहुंचकर यमुना में बाढ़ का करेंगे अवलोकन, मंत्री के साथ रहेंगे जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, 4:15 बजे हमीरपुर के लिये रवाना होंगे स्वतंत्र देव सिंह
➡देहरादून- ग्रामोत्थान से सुधरी 10 हजार परिवारों की आजीविका , 5 लाख 60 हजार परिवारों की आजीविका संवर्धन का लक्ष्य , वर्ष 2023 से शुरू की गई थी यह परियोजना , 13 जनपदों के 95 विकास खंडो में चल रही योजना , 1 हजार से अधिक परिवारों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा
➡देहरादून- ग्रामोत्थान से सुधरी 10 हजार परिवारों की आजीविका , 5 लाख 60 हजार परिवारों की आजीविका संवर्धन का लक्ष्य , वर्ष 2023 से शुरू की गई थी यह परियोजना , 13 जनपदों के 95 विकास खंडो में चल रही योजना , 1 हजार से अधिक परिवारों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा
➡बागपत – , बुराड़ी के डेरी संचालक की हत्या का मामला, तीन हत्या आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम , उधारी में व्यापारी की हत्या कर दबाया था शव, तांत्रिक इंद्रपाल भुगतजी ने साथियों के साथ की थी हत्या, सिंघावली अहीर के गौसपुर के जंगल में मिला था शव
➡संभल – जुए में जीते रूपये छीनने पर व्यक्ति ने खाया जहर, साथी जुआरियों ने छीन लिए थे लाखों रूपये, पत्नी के ज़ेवर बेचकर खेला था जुआ, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी , थाना धनारी क्षेत्र के गांव औरंगाबाद का मामला
➡लखनऊ- उत्तर रेलवे गति शक्ति प्रोजेक्ट में घूसखोरी, प्रोजेक्ट में घूसखोरी के रैकेट का भंडाफोड़, डिप्टी चीफ इंजीनियर, 3 अन्य हिरासत में, डिप्टी चीफ इंजीनियर विवेक कुशवाहा हिरासत में, SSE अशोक रंजन, कार्यालय अधीक्षक भी हिरासत में, कार्यालय अधीक्षक अंजुम निशा हिरासत में, टैंजेंट इंफ्राटेक के कर्मचारी जिमी सिंह भी हिरासत में, चारों की जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है, विवेक समेत 9 के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस- सूत्र, गति शक्ति ट्रैक के निर्माण के, बिलों में गड़बड़ी का आरोप, विवेक कुशवाहा के पास 2.50 लाख बरामद किए गए
➡बागपत – कैंटर चोरी में शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार, गुलफाम के पास से तमंचा कारतूस बरामद , मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ था अरेस्ट, बागपत कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡देहरादून- आपरेशन कालनेमि अभियान के तहत कार्रवाई, साधु-संतों के भेष में घूम रहे 29 ढोंगी बाबा गिरफ्तार,गिरफ्तार 20 व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं
➡फर्रुखाबाद – कांवड़ियों ने इटावा बरेली हाईवे किया जाम , हरदोई के हरपालपुर से आए थे डाक कांवड़, भाजपा नेत्री के आश्रम में रोकने के लिए गेट खुलवाया , नारायण आश्रम का नहीं खुला गेट, नाराज होकर इटावा बरेली हाईवे पर लगाया जाम, कांवड़ियों ने अधिकारियों को अव्यवस्थाओं की दी सूचना, ‘नारायण आश्रम का नाम बदलकर होटल में तब्दील करें’, सूचना पर कादरी गेट थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे , ठहरने की व्यवस्था कराने के आश्वासन पर खुलवाया जाम , थाना कादरी गेट के पांचाल घाट गंगा नदी तट का मामला