WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

गहनाग मेला सकुशल सम्पन्न , एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन।


🔥🔥🔥🔥🔥🔥
अमानीगंज अयोध्या। अयोध्या जिले के अमानीगंज विकास खण्ड के गहनाग गांव में स्थित प्रसिद्ध नागपीठ गहनाग का बार्षिक बडा मेला सकुशल सम्पन्न हो गया सावन माह की नागपंचमी के बाद पडने वाले सोमवार को लगने वाले इस मेले में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया हजारों की संख्या में बडे वाहनों से दूर दूर व पास पडोस के जिलों से आये लोग लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर रहे थे बिभिन्न जनपदों से आने वाले दुकानदार दो दिन पहले ही पहुंच चुके थे मेले में लकडी और लोहे के सामनों की बिक्री ज्यादा रही।मेले में स्वयं सेवी संस्थाओं निरंकारी मिशन रूदौली, डा बंगाली रामनगर, आदि के तरफ से सेवा भोजन व जलपान कैम्प लगाया गया।मेले में एक लाख से अधिक लोगों ने दर्शन पूजन किया ।
मेले की सुरक्षा में लगा रहा प्रशासनिक अमला ,
गहनाग मेले की सुरक्षा व्यवस्था में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया था इसके साथ डेढ कम्पनी पीएसी अग्नि समन दस्ता दो दर्जन महिला पुलिस बीस सब इन्सपेक्टरों केसाथ खण्डासा थानाध्यक्ष सुरक्षा में दिन भर लगातार लगे रहे पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर रूट चेन्ज किया गया था खोया पाया कैम्प मे दर्जनों बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया!पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे उनके अनुसार14 स्थानों पर प्वाइंट बना कर पुलिस को तैनात किया गया था मेले के सकुशल निपटने पर प्रशासन ने राहत की सांश ली इस मेले में पास पडोस के जिलों से भारी भीड़ जमा हो जाती है।

गहनाग मेले में सेवा की मिसाल पेश कर रहे डाक्टर बंगाली
गहनाग देव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन और दवा की व्यवस्था करने वाले डॉक्टर बंगाली सेवा भावना की मिसाल कायम कर रहे हैं पिछले 25 वर्षों से रामनगर चौराहे पर दुकान करने वाले पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के निवासी डॉ बंगाली मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की दवा इलाज के साथ-साथ उनके भोजन की भरपूर व्यवस्था करते हैं
उनकी इसी भावना के कारण डॉक्टर बंगाली द्वारा लगाए जाने वाले सेवा केंद्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रहती है!

Related Articles

Back to top button