GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : जनसेवा केंद्र पर स्वास्थ्य सेवा की पहल, 150 से अधिक मरीजों को मिला लाभ


परसपुर (गोंडा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर के सहयोग से मंगलवार को कंडरू में करनैलगंज विधायक अजय सिंह के जनसेवा केंद्र पर आयोजित चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान 150 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं आवश्यक उपचार किया गया।

अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ल ने बताया कि शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, एक्स-रे, एचआईवी, हीमोग्लोबिन, हेपाटाइटिस-बी, टायफाइड एवं मलेरिया सहित विभिन्न रोगों की जांच की गई। शिविर में डॉ. दीपक कुमार, डॉ. मुकेश, डॉ. उमेश, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. अरुण, डॉ. रेखा सिंह, ऑप्टोमेट्रिस्ट पीएन सिंह, सचिन कुमार, लैब टेक्नीशियन अनुराग सिंह, फार्मासिस्ट विजय कुमार, अतिबल सिंह, विजय व मृत्युंजय ने अपनी सेवाएं दीं।

वहीं स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में इतेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंश बहादुर सिंह, अशोक तिवारी, अखंड सिंह, आनंद सिंह, मुन्नू जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सहयोगी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

Related Articles

Back to top button