
बेजुबान जीवन को बचाने के लिए दलदल में पहुंच गए चौकी इंचार्ज
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र एकता बिहार दक्षिणी एसबीआई के सामने रोड किनारे गहरे एवं चौड़े नाले में फसी एक गाय को रामपुर दोराहा चौकी प्रभारी ओम शुक्ला ने क्षेत्र के अन्य लोगों व पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गुरुवार को रामपुर दोराहा चौकी प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की एकता बिहार दक्षिणी एसबीआई के सामने रोड किनारे गहरे नाले में एक गाय घास चरते चरते गिर गईं सुचना पाकर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी रामपुर दोराहा ओम शुक्ला ने देखा कि गाय दलदल में फंसे हुई थी। दरोगा जी ने जूते उतार कर दलदल में फसी गाय को निकालने का रेस्क्यू चलाया रस्सी व अन्य चीजों के सहारे काफी हद तक गाय को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन दलदल में फंसी गाय नहीं निकल पाई। इसके बाद चौकी प्रभारी ओम शुक्ला ने पड़ोसी गांव के प्रधान को फोन कर जेसीबी बुलवाई जिसके सहारे से गाय को कड़ी मशक्कत के बाद नाले में से सुरक्षित बाहर निकाला गया। लोगों के द्वारा बेजुबान जीवन को बचाने के लिए चौकी प्रभारी ओम शुक्ला के इस सेवा भाव किए कार्य की सराहना की गईं।