
परसपुर गोंडा : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर में हाई टेंशन लाइन के चपेट में आ जाने से एक बंदर की मौत हो गयी,मामला विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत प्योली के मजरा दिगम्बरपुरवा का है जहाँ एक बंदर पेड़ के पास से गुजरती हाई टेंशन लाइन के चपेट में आ गया और मौके पर ही उस बंदर की मौत हो गयी ,बंदर की मौत के बाद उसके साथी बंदरों ने काफी देर तक उस मृत बंदर के पास बैठे रहे और आने जाने वाले राहगीरों पर हमलावर हो जाते थे ,जिससे काफी देर तक बंदरो के आतंक से रास्ता सुनसान रहा।