उत्तरप्रदेश
Trending

विधायक बेदी राम एसटीएफ के शिकंजे में…. 29.06.2024

विधायक बेदी राम एसटीएफ के शिकंजे में आ गए हैं। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ऐसी खबर सूत्रों के हवाले से मिली है।खबर है कि राजभर की पार्टी के विधायक बेदीराम को पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें हिरासत में गोपनीय स्थान पर रखा गया है। बेदीराम सबसे बड़ा पेपर लीक माफिया है। इनके खिलाफ देश भर में 9 मुकदमे चल रहे हैं। इसके वीडियो वायरल हुए थे जिसमें खुद बेदीराम ने कबूला था कि वो हर परीक्षा का पेपर लीक करवाता है। पैसा लेता है। इसका अतीत भी ऐसा है। 2014 में एसटीएफ ने इसको अरेस्ट किया था और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। बेदी राम जेल, बेल और फिर से खेल के फन का माहिर सरगना है। बेदी राम यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का करीबी है और इसके कुकर्मों से वो वाकिफ थे। उनका भी एक वीडियो वायरल है जहां स्टेज से वो बेदीराम की महिमा का बखान कर रहे है कि कैसे वो नौकरी दिलवाता है। एसटीएफ ने बेदीराम के आकाओं को भी रडार पर लिया है।

Related Articles

Back to top button