
गोण्डा: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री श्री अनिल राजभर मंगलवार को गोंडा पहुंचेंगे। गोण्डा के प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति भी देखेंगे। लखनऊ से जारी कार्यक्रम के अनुसार वह लखनऊ से चलकर प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में पहुंचेंगे और जिला योजना समिति की बैठक में अध्यक्षता करेंगे। बैठक प्रातः 11 दोपहर एक बजे तक चलेगी। बैठक में डीएम, सीडीओ सहित सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, योजना समिति के सदस्य व अफसर शामिल होंगे।