उत्तरप्रदेश

खनन माफिया सक्रिय जिम्मेदार मौन,नहीं है कोई अंकुश

गोण्डा”नवाबगंज- अवैध बालू/मिट्टी खनन बना क्षेत्र की पहचान जिम्मेदार मौन नहीं हो रही कार्रवाई धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्राली लोडर लगाकर हो रही जगह जगह अवैध मिट्टी खनन चिलचिलाती धूप गर्मी और उमस में भी माफियाओं के हौसले बुलंद पुलिस राजस्व टीम की भूमिका संदेहास्पद आम जनमानस में हो रही विभाग के मिलीभगत की चर्चा।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में धड़ल्ले से मिट्टी खनन अवैध रूप से किया जा रहा कहीं कहीं रात के चुपके से बालू खनन का भी अवैध रूप से काम जारी है इस काम के बाबत जब भी हल्का लेखपाल व चौकी क्षेत्र के जिम्मेदार से बात की जाती है तो वह तुरंत इंकार कर अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं जबकि ज्यादातर हिस्सों में ट्रैक्टर ट्राली लोडर लगाकर तेजी से अवैध खनन हेतु मिट्टी/बालू कराया जा रहा है इस काम से राजस्व का नुक़सान हो रहा है साथ में आम आदमी को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह काम बीते दो माह से तेज़ी से किया जा रहा है ताज़ा मामला कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव में से हैं इस गांव में मिट्टी माफियाओं द्वारा करीब १०० ट्राली मिट्टी खनन अवैध रूप से किया जा चुका है इस अवैध मिट्टी खनन बाबत कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार रमन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि परमिट लेकर काम हो रहा है जबकि यही स्थानीय पुलिस जब जमीन संबंधी विवाद पर पीड़ित न्याय के लिए जाता है तो बताया जाता है कि यह मामला राजस्व का है कोई मतलब नहीं है वहीं इसी अवैध खनन के बाबत हल्का लेखपाल जवाहरलाल दुबे से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कोई परमिट नहीं है जानकारी कर कार्रवाई किया जाएगा।यह मामला बानगी है इसी क्षेत्र के करीब करीब १ दर्जन गांवों में चोरी छुपे मिट्टी खनन करने वाले लोग तेजी से काम विभाग की मिलीभगत से कर रहे हैं पर जिम्मेदार अपने में मस्त हैं कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं स्थानीय निवासीयो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र में करीब १२ गांव आते हैं जिसमें कोल्हमपुर मैनपुर नरेंद्र पुर शाहपुर अकबरपुर नारायनपुर रामापुर बैजलपुर खड़ौआ सहित सभी गांवों में तेजी से मिट्टी माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी खनन का काम किया जा रहा है,इन जगहों के अलावा नवाबगंज थाना क्षेत्र में 71 गांव आते इन सभी गांवों के ज्यादातर जगहों पर तेजी से किया जा रहा है नायब तहसीलदार रंजन वर्मा से इन मामलों के बाबत बात करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल ना उठने से वार्ता नहीं हो पायी है।

Related Articles

Back to top button