गोंडा : मां बाराही देवी शक्तिपीठ के विकास को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन


परसपुर , उमरीबेगमगंज (गोंडा ) : उमरी बेगमगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुकुंदपुर स्थित देश के 51 शक्तिपीठों में 34वें शक्तिपीठ के रूप में प्रतिष्ठित ऐतिहासिक मां बाराही देवी शक्तिपीठ के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर हमेशा जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में भारी कठिनाई होती है। जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु मुख्य द्वार के नीचे आरसीसी पुलिया का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक बताया गया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए कम से कम दो सफाईकर्मियों की नियमित नियुक्ति की मांग भी की गई है, ताकि मंदिर परिसर की साफ-सफाई निरंतर बनी रहे।

पत्र में यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से 7 जनवरी 2022 को मंदिर के विकास हेतु 50.55 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से मात्र 33.05 लाख रुपये ही प्राप्त हुए और वही खर्च किए गए हैं। शेष धनराशि अभी तक जारी नहीं की गई है, जिसके चलते मंदिर के कई विकास कार्य अधूरे रह गए हैं। परसपुर विकास मंच ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि पर्यटन विभाग से शेष धनराशि मांगकर भेजी जाए तथा पूर्व में किए गए 33.05 लाख रुपये के कार्यों की स्थलीय जांच कराई जाए, जिससे मंदिर का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार सिंह के साथ रजनीश प्रताप सिंह मौजूद रहे।


