
सीतापुर :शिक्षक ने ऑफिस में घुसकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेल्टों से पीटा।
बीएसए के ऑफिस में लगे सीसीटीवी में पूरीघटना हुई कैद बीएसए ने पुलिस को फोन कर आरोपी शिक्षक बृजेन्द्र वर्मा को कराया गिरफ्तार।
-पुलिस ने बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह से ली तहरीर, बीएसए का करवाया मेडिकल
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाने के लॉकअप में किया बंद
आरोपी शिक्षक ने एक मामलें में पत्र लिखकर ग्रुपों में किया था वायरल।