



गोण्डा परसपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सुसुण्डा में पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए है। ग्राम सुसुण्डा के मजरा रघुवीर पुरवा, राम दयाल पुरवा, पंडित पुरवा, कुर्मिन पुरवा में लगभग 15 से 20 लोगो व दुधारू पशुओं को काट चुका है। प्रधान प्रतिनिधि नीरज पाण्डेय व ग्राम वासी विजय शुक्ला ,रमेश शुक्ला आदि ने बताया कि पागल कुत्ता लगभग तीन चार दिनों से अचानक हमलावर हो गया और भानु शुक्ला,पुष्पा देवी,विवेक शुक्ला(मूक बधिर),रंजीत,अनमोल,मीनाक्षी,बाबूलाल,कृष्णकुमारी सहित कई अन्य लोगो व बाबूलाल की गाय,श्रीराम की पड़िया, तिलक राम की गाय सहित कई दुधारू पशुओं को पागल कुत्ते ने काट लिया। ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को बांध कर रखा है।