उत्तरप्रदेश
Trending

मंगेश यादव यूपी पुलिस क़े मुठभेड़ में मारा गया, लूटी ज्वेलरी बरामद…. 05.09.2024

लखनऊ।
सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया ।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम के साथ मुठभेड़ में एक लाख इनामी डकैत मंगेश यादव मारा गया।
सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में हुई मुठभेड़।
मुठभेड़ में घायल मंगेश को सीएचसी भधइयां में इलाज के लिए भेजा गया ।
इलाज के दौरान मंगेश यादव की हुई मौत ।
मौके से 32 बोर की एक पिस्टल,कारतूस ,315 बोर का एक तमंचा ,एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद ।
मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले मंगेश पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे।
28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती में शामिल था मंगेश यादव।

Related Articles

Back to top button