उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खबरें

08.11.2023

➡️गाजा के आधे इलाके पर इजरायल का कब्जा, IDF ने हमास के आतंकियों को किया ढेर

➡️अयोध्या।योगी सरकार की कैबिनेट बैठक कल,लगभग 4 घंटे सीएम योगी रहेंगे अयोध्या के भ्रमण पर,11:00 बजे राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री का उतरेगा हेलीकॉप्टर,मंत्रिमंडल के सहयोगियो के साथ हनुमानगढ़ी व राम लला का करेंगे दर्शन पूजन,12:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक,2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई थी कैबिनेट की बैठक और अब 2023 में अयोध्या में हो रही कैबिनेट की बैठक,सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव भी बैठक में लेंगे भाग, प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह डीजीपी व सूचना निदेशक भी मौजूद रहेंगे,बैठक के बाद राम कथा पार्क में कैबिनेट में पास प्रस्ताव को लेकर होगी प्रेस ब्रीफिंग,12:30 पर मीडिया रामकथा पार्क में आमंत्रित, पत्रकारों के पास अपना परिचय पत्र या मान्यता कार्ड जरूरी।

➡️अयोध्या।फैजाबाद बार एसोसिएशन चुनाव,पारस पांडे अध्यक्ष,केशव राम वर्मा उपाध्यक्ष,विपिन कुमार मिश्रा महामंत्री व मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित।

➡️एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ दबोचा।

➡️सुल्तानपुर।राजस्व निरीक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्र एंटी करप्शन टीम की हिरासत में,हड़कंप।कुड़वार थाने में चल रही मुकदमा दर्ज करने की तैयारी।रंगे हाथ घूसखोरी का प्रकरण सार्वजनिक होने से राजस्व कर्मियों में मचा हड़कंप।कुड़वार विकास खंड के राजस्व निरीक्षक की घूसखोरी से जुड़ा मामला।

➡️जौनपुर के DIOS सूर्यभान को शासन ने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन नही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

➡️सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अपूर्व अग्रवाल को यूपी सरकार ने अपना अपर महाधिवक्ता बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के मामलों की पैरवी के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है।

➡️जंतर मंतर नई दिल्ली पर अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति का विशाल धरना। देश के पी एम को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या।07नवम्बर जंतर मंतर नई दिल्ली।अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के संयोजक पं०कृपा निधान तिवारी जी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से पारित पांच सूत्रीय मांगपत्र के साथ देश भर से आये ब्राह्मण संगठनों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एव सदस्यों तथा समिति के गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।मांगपत्र को प्रशासन की उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की डाक रीसिव विभाग को सौंपा गया।सभी लोगों को उम्मीद एवं विश्वास है कि मांगों पर माननीय प्रधानमंत्री जी गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए राष्ट्रहितार्थ पूरे देश में लागू करेगें ।मागें निम्नवत् हैं:-1.आरक्षण आर्थिक आधार पर पर पूरे देश में लागू होऔर योग्यता आधारित पदों पर किसी प्रकार का आरक्षण लागू न हो2.सवर्ण आयोग का गठन हो3.समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू हो4.भगवान परशुराम जी के प्राकाट्य दिवस(अक्षय तृतीया)पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित हो5.भगवान परशुराम जी का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में निर्माण कराया जाय।उक्त मांगें पूरी न होने तक सभी आरक्षित सीटों पर नोटा का बटन दबाकर विरोध करने का निर्णय लिया गया।धरना में डॉ उपेन्द्र नाथ त्रिपाठी सह संयोजक नानक चंद शर्मा करुणा शंकर तिवारी डॉ०रामतेज पांडे सुरेंद्र चतुर्वेदी श्री नारायण झा राजेश शर्मा देवमणि तिवारी अनिल शर्मा बाबूराम पाण्डेय लषनधर त्रिपाठी प्रो० आदित्य नाथ त्रिपाठी त्रिलोक तिवारी उमाशंकर तिवारी ब्रजेश पाण्डेय धर्मेंद्र शुक्ल राजेश द्विवेदी विशाल शर्मा राधेश्याम उर्फ साधु तिवारी महेश शर्मा राज्यवर्द्धन सिंह दुर्गा तिवारी आफत श्री भगवान जम्दग्नि धर्मवीर कौर जिलाजीत पांडे द्वारका पांडेअयोध्या नाथ त्रिपाठी भूपेन्द्र त्रिपाठी गोपाल तिवारी हर्षित तिवारी आदि ने मांगों के समर्थन में अपने अपने विचार व्यक्त किये।

➡️प्रयागराज।माफिया बृजेश सिंह से जुड़ी बड़ी ख़बर, सिकरौरा नरसंहार मामले में HC में सुनवाई जारी।कल दोपहर दो बजे से हाईकोर्ट करेगा सुनवाई।हीरावती ने फैसले के खिलाफ दाखिल की है अपील,निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दाखिल की अपील।चंदौली के सिकरौरा गांव में 7 लोगों की हुई थी हत्या।ट्रायल कोर्ट ने 2018 में बृजेश सिंह को बरी कर दिया था।

➡️उत्तर रेलवे के साथ त्योहार मनाएं अपनों संग।रेलयात्रियों की सुविधा हेतु 75 जोड़ी #FestivalSpecialTrains के साथ 712 ट्रिप चलाई जा रही हैं, जिससे लगभग 14 लाख से अधिक बर्थ की व्यवस्था हुई है साथ ही सामान्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच द्वारा 5 लाख से अधिक सीटों की व्यवस्था की गई है- उत्तर रेलवे

➡️राजगढ़: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आपकी भलाई और जीवन की बेहतरी के लिए मैं मुख्यमंत्री बना हूं। कांग्रेस ने तो पूरे प्रदेश को तबाह कर दिया… वे(कांग्रेस) जिले में कभी सड़के नहीं बना पाए और न ही पीने का पानी दे पाए… मल्लिकार्जुन खरगे कह रहे हैं कि भाजपा के पांडवों से लड़ रहे हैं। अब तुमने खुद ही कह दिया कि भाजापा वाले पांडव हैं तो तुम तो कौरव हो गए… ये अधर्म और धर्म के बीच की लड़ाई है…”

➡️इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दिया 340 रन का लक्ष्य

Related Articles

Back to top button