सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
Https://www.shekharnews.com
==============================
1 कर्नाटक चुनावः पीएम मोदी का आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो, सोनिया गांधी भी चुनावी रण में उतरेंगी
2 ‘कांग्रेस को अब जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति”, PM मोदी बोले- तुष्टिकरण की गुलाम हो चुकी है पार्टी
3 PM ने बेल्लारी में केरल स्टोरी फिल्म की चर्चा की, कहा- आतंकी अब बम-बारूद के बगैर ही समाज को खोखला कर रहे, कांग्रेस इनकी समर्थक
4 भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नड्डा ने कांग्रेस की बोलती की बंद, बोले- जमानत पर बाहर आकर करते हैं करप्शन की बात
5 जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जमानत पर हैं सोनिया गांधी जमानत पर हैं और डीके शिवकुमार जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि आधे नेता जमानत पर आधे जेल में और वे भ्रष्टाचार की बात करते हैं।
6 SCO बैठक के बाद जयशंकर बोले- बिलावल आतंकवाद के प्रवक्ता, पाक विदेश मंत्री ने कहा था- भारत ने 370 हटाकर बातचीत के रास्ते बंद किए
7 सीमा पर स्थिति ठीक नहीं, कायदे से पेश आना होगा; जयशंकर की चीन को दो-टूक
8 एशिया के सबसे बड़े अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिली सबसे बड़े अस्पताल की सौगात
9 कोरोना को लेकर WHO ने दी अच्छी खबर, कहा- ‘अब यह ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं, लेकिनइसका यह मतलब नहीं है कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के तौर पर खत्म हो गया है.’
10 शरद पवार ने बदला अपना फैसला, बने रहेंगे NCP अध्यक्ष; बोले- पार्टी के लिए करता रहूंगा काम
11 प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की थी तो अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी को लेकर कई तरह की अटकलें भी शुरू हो गईं
12 एनसीपी चीफ के भतीजे अजित पवार ने कहा कि शरद पवार के एनसीपी प्रमुख बने रहने के फैसले से मुझे और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिलेगी. साथ ही महा विकास अघाड़ी को और मजबूती मिलेगी
13 कोरोना महामारी से बाहर आते ही कपड़ों पर लोगों ने किया सबसे ज्यादा खर्च, फिर शराब-फुटवियर की बारी
14 वादा निभाने 10 मई को राजस्थान आएंगे PM मोदी, श्रीनाथजी के दर्शन कर आबूरोड में जनसभा को करेंगे संबोधित
15 अशोक गहलोत बोले- ये कहां लिखा है, बीजेपी को वोट देगा वह ही हिंदू होगा
16 दिल्ली: गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, अब तक प्री-मानसून सीजन में हुई 200 प्रतिशत से ज्यादा बरसात
17 गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया, सीजन में सातवीं जीत दर्ज की
===============================
सोना – ८५७= ६०,६३६
चांदी – १,०२२= ७७,०१६