उत्तरप्रदेश

गोंडा : राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वीं एवं सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119वीं जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य दर्शनानंद पांडेय ने ध्वजारोहण करने के उपरांत भारत माता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया । एवं दीप प्रज्वलित करके भारत के इन दोनों महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको शत-शत नमन किया । शिव मोहन पाण्डेय ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुए उनके आदर्शों को बच्चों को अपनाने हेतु प्रेरित किया । इसके बाद गांधी और शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा किया । विद्यालय के छात्र छात्राएं शिवेंद्र सिंह , मनीष मौर्य , प्रिंस कशौधन , गौरव शुक्ला , शिवांश सिंह , अर्जुन पांडेय , अंशु पांडेय , महक सिंह , शिवांगी सिंह , रूपा पांडेय , प्रिंसी सिंह , सुहानी पांडेय , कशिश तिवारी , गोल्डी मौर्या आदि ने गांधी जी के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दर्शनानंद पाण्डेय ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के भारत को आजाद कराने के परिपेक्ष्य में उनके योगदानो को बताया । और कहा कि इनके जन्मदिवस को विश्व अंतरष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है । तत्पश्चात विद्यालय में आए हुए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश पांडेय , दर्शनानंद पांडेय , राम मूर्ति तिवारी , शिव मोहन पाण्डेय , नीरज कुमार सिंह , कपिल यादव , मीना वर्मा , नीतू पांडेय समेत छात्र-छात्राएं शामिल रहे हैं ।

गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दर्शनानंद पांडेय जी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दर्शनानंद पांडेय जी द्वारा गांधी जी एवं लाल बहादुर सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित करते हुए
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो
दीप प्रज्ज्वलित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य दर्शनानंद पांडेय
झंडारोहण का छाया चित्र
विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकगण

Related Articles

Back to top button