मध्य प्रदेश, CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, प्रशासन में हड़कंप, पेट्रोल पंप सील

मध्य प्रदेश के रतलाम में आज हो रही ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के लिए लगाए गए वाहनों के काफिले में डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया। काफिले के लगभग 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे। वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए. वाहन चालकों ने इसकी शिकायत पेट्रोल पंप पर की।
सीएम के काफिले के वाहनों में खराबी की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया गया तो उसमें पानी निकला। इससे हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप पर वाहनों के टैंक खोलने से गैरेज जैसे हालात हो गए. इसके साथ ही कुछ अन्य ट्रक ड्राइवर भी यही शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे।
जांच में पाया गया पानी
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य और आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि जिन गाड़ियों में 20 लीटर डीजल डाला गया है, उसमें 10 लीटर पानी है। यह सभी वाहनों में था। कुछ ट्रक चालकों ने भी इसकी शिकायत की। इसके बाद पंप और वाहन खोले गए।
मौके पर भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया गया, जिन्होंने पंप में रिसाव की संभावना जताई है।