
अब तक के मुख्य समाचार…………….*
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी,लखीमपुर में 3 बजे तक 45% मतदान,झांसी में 3 बजे तक 41% मतदान,कौशांबी में 3 बजे तक 45% मतदान,जौनपुर में 3 बजे तक 41% मतदान,प्रतापगढ़ में 3 बजे तक 43 फीसदी मतदान,फिरोजाबाद 3 बजे तक 42 फीसदी मतदान,आगरा में 3 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान,गोंडा में दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी मतदान,मुज़फ्फरनगर में 3 बजे तक 45 फीसदी मतदान,देवरिया में 3 बजे तक 48 फीसदी मतदान हुआ,बहराइच में 3 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ,गाजीपुर में 3 बजे तक 44.52 फीसदी मतदान,उन्नाव में 3 बजे तक 48 प्रतिशत हुआ मतदान,सीतापुर में 3 बजे तक 45 फीसदी मतदान हुआ,मुरादाबाद में 3 बजे तक करीब 49 प्रतिशत मतदान, सम्भल में 3 बजे तक 48 फीसदी मतदान हुआ, कुशीनगर में 3 बजे तक 47 फीसदी हुआ मतदान,ललितपुर में 3 बजे तक 48 फीसदी मतदान हुआ,फतेहपुर में 3 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ,महराजगंज में 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान,लखनऊ में 3 बजे तक करीब 42 फीसदी मतदान.
➡️लखनऊ- रेलवे ने बनाया ऑनलाइन पोर्टल,दिव्यांगजनों के रियायती प्रमाण पत्र के लिए पोर्टल,दिव्यांगजन अब घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे पत्र,घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे रियायती प्रमाण पत्र,वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर्ड करना होगा,divyangjanid.indianrail.gov.in पर लॉगइन करें.
➡️लखनऊ- सपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से करेगा शिकायत,4 बजे राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय जाएगा डेलिगेशन,राजेन्द्र चौधरी,रविदास मल्होत्रा,अरविन्द सिंह रहेंगे मौजूद,राजपाल कश्यप भी प्रतिनिधिमंडल में साथ रहेंगे मौजूद,राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देंगे.
➡️लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती का कर्नाटक दौरा कल, कर्नाटक में कल मायावती करेंगी चुनाव प्रचार, पैलेस ग्राउंड में होगी बीएसपी की चुनावी रैली, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से करेंगी विचार-विमर्श.
➡️प्रतापगढ़- पूर्व सांसद अरविंद कुमार सिंह ने लिखा पत्र,सपा ने मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप,राज्य निर्वाचन आयोग को लिखा शिकायती पत्र, MLC अक्षय प्रताप,ब्लॉक प्रमुख संतोष कुमार पर आरोप, राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव पर आरोप, मतदाताओं पर प्रत्याशी पर वोट डालने का बनाया दबाव,आचार संहिता का उल्लंघन, धमकाने का आरोप, नगर पंचायत कुंडा में हो रहे चुनाव को लेकर लिखा पत्र, समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर डाला शिकायत पत्र, भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की.
➡️मेरठ- गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में मारा गया,एसटीएफ ने अनिल दुजाना को मार गिराया,मेरठ जिले में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़,एनसीआर का बड़ा बदमाश अनिल दुजाना ढेर,जानी थाना क्षेत्र के भोला की झाल में मुठभेड़,खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना से हुई मुठभेड़,ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का रहने वाला था दुजाना,अनिल दुजाना पर 62 से अधिक केस दर्ज हैं,एके-47 से गैंगस्टर सुंदर भाटी पर फायरिंग की थी,STF की मेरठ यूनिट और अनिल दुजाना में मुठभेड़, 18 मर्डर समेत 62 गंभीर आपराधिक मामलों का आरोपी,हत्या, फिरौती, डकैती, जमीन कब्जा था दुजाना का पेशा,सुपारी लेकर हत्या का गैंग चलाता था अनिल दुजाना,हाल में ही जेल से बाहर आया था अनिल दुजाना,मंडावली के एक व्यापारी की हत्या के फिराक में था.
➡️सुल्तानपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,पीएम ने एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी-सीएम,एक्सप्रेस वे की सौगात इसी जनपद से की थी-सीएम,सुल्तानपुर में बनी एयर स्ट्रिप बहुत काम आएगी-सीएम,सुल्तानपुर का अपना मेडिकल कॉलेज ही बन रहा है-सीएम,आज सुल्तानपुर फोर लेन की सड़कों से जुड़ रहा है-सीएम,अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रहे हैं-सीएम,भाजपा में डबल स्पीड के साथ काम किया जा रहा-सीएम.
➡️कानपुर- ,दबंग सूदखोर के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश, डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने दिए आदेश, सूदखोर ने 24 हजार के वसूले थे 50 हजार, 40 हजार रुपयों की और मांग कर रहा था सूदखोर, रुपए न देने पर बाइक उठा ले गया था दबंग सूदखोर, पीड़ित ने डीसीपी साउथ से लगाई थी न्याय की गुहार, डीसीपी साउथ ज़ोन के बर्रा थाने का प्रकरण.
➡️आगरा – फर्जी आधार कार्ड बनाते युवकों को पुलिस ने पकड़ा, चुनाव में वोटिंग के लिए बना रहे थे फर्जी आधार,, सैकड़ों की संख्या में फर्जी आधार, वोटर पर्ची बरामद, पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया, लैपटॉप मोबाइल और अन्य सामान बरामद, फर्जी आधार कार्ड से चुनाव प्रभावित करने की कोशिश, फर्जी आधार कार्ड बनाने का वीडियो वायरल, थाना शमशाबाद क्षेत्र के भनपुरा का मामला.
➡️गोरखपुर- सपा प्रत्याशी काजल निषाद का सरकार पर तंज,काजल निषाद ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया,सरकार यहां राज यहां कर रही है- काजल निषाद,सरकार ने कुछ काम नहीं किया है- काजल निषाद,10 से 12 लोगों को वापस भेजा जा रहा है- काजल निषाद,’बूथ नंबर-381 में लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा’,मैंने डीएम से मामले की शिकायत की है- काजल निषाद.
➡️सहारनपुर- BSP नेता इमरान मसूद ने लगाए गंभीर आरोप,पुलिस-प्रशासन पर इमरान मसूद का आरोप,मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा- इमरान, 5-5 आईडी दिखाने के बाद भी रोका गया- इमरान, मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतार लगी – इमरान, जेबीएस, इस्लामिया कॉलेज में परेशानी – इमरान.
➡️जालौन – उरई तहसील के पोलिंग बूथ में फर्जी मतदान का आरोप, भाग संख्या 16,17,18,और 20 में फर्जी वोटिंग का आरोप, 200 से ज्यादा फर्जी वोट डालने का प्रत्याशी का आरोप , आधार कार्ड पाठकपुरा का चंद्र नगर में डाल रहे वोट , शहर कोतवाल ने फर्जी वोट डाल रहे युवक को पकड़ा.
➡️आगरा- निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक-भाजपा प्रत्याशी में झड़प,झड़प की सूचना पर पुलिस ने भांजी लाठियां,निर्दलीय प्रत्याशी बना रहे थे वोटरों पर दबाव,निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर भांजी लाठियां,पुलिस ने 2 लोगों को लिया हिरासत में,आगरा के जगनेर नगर पंचायत का मामला।
➡️हरदोई- ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत,5 साथी गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, एमबीबीएस की तैयारी कर रहा था मृतक,पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी, शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,. बिलग्राम कोतवाली के सांडी मार्ग की घटना.
➡️अमरोहा- निकाय चुनाव में मतदान के दौरान पथराव, फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर पथराव, हंगामा,फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर किया पथराव,कई लोगों को पथराव में आई मामूली चोट, कुछ पुलिसकर्मी भी पत्थर लगने से हुए घायल, पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है.
➡️गोंडा- कर्नलगंज में दूध का बूथ कैप्चरिंग की शिकायत,सपा प्रत्याशी के पति ने दर्ज कराई शिकायत,कर्नलगंज में पॉलिटेक्निक, पिपरी में कैप्चैरिंग,सपा जिलाध्यक्ष, बड़े नेता कर्नलगंज पहुंचे,भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप,भाजपा विधायक ने कैप्चरिंग को बताया अफवाह.
➡️शामली – विधायक प्रसन्न चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया, MLA का आरोप सत्ता के दबाव में काम कर रहा प्रशासन, सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता कर रही वोट, वीवी इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंचे थे, पुलिस ने विधायक को हिरासत में लिया है.
➡️मुज़फ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पहुंचे एडीजी मेरठ जोन राजीव,एडीजी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण,जैन इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का निरीक्षण,शामली सहारनपुर मुजफ्फरनगर में निरीक्षण,मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
➡️चंदौली- नगर पंचायत सैयदराजा में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा, बूथ संख्या 10 और 12 पर फर्जी मतदान को लेकर हंगामा, सैयदराजा पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, बूथ संख्या 12 कल्याणपुर में भारी पुलिस फोर्स तैनात.
➡️सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव ,पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जीजा के यहां शादी में शामिल होने गया था युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, विंढमगज थाना के जोरमा पहाड़ी का मामला.
➡️अयोध्या- सपा नेता मनोज जायसवाल भाजपा में शामिल हुए,मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बीजेपी में कराया शामिल,मंच पर भाजपा का झंडा देकर कराई ज्वॉइनिंग,केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष भी हैं जायसवाल.
➡️वाराणसी – बाहुबली और पूर्व MLC बृजेश सिंह ने किया मतदान, पत्नी MLC अन्नपूर्णा सिंह, पुत्र के साथ किया मतदान, जेल से आने के बाद पहला मतदान , राम कृष्ण विद्या मंदिर मतदान केंद्र में किया मतदान.
➡️फिरोजाबाद- असलहा से लौस बदमाशों ने घर में बोला धावा,परिवार को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये लूटा,नगदी और जेवरात लूटकर बदमाश हुए फरार,थाना दक्षिण के देव नगर गली नंबर 3 की घटना.
➡️रामपुर- गंज के बूथ संख्या 225-226 पर हंगामा-मारपीट,सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच हुई मारपीट,फर्जी वोटिंग को लेकर प्रत्याशियों में मारपीट हुई,मारपीट के दौरान 4 लोग घायल भी हो गए.
➡️महोबा- गर्भवती महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या,मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,मृतका की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, चरखारी थाना क्षेत्र के नौरंगा मोहल्ले की घटना.
➡️देहरादून- सरकारी जमीनों में अतिक्रमण करना नहीं होगा आसान, सरकार ने अब अधिकारियों की जिम्मेदारी की तय , अतिक्रमण होता है तो संबंधित विभाग होगा जिम्मेदार.
➡️देहरादून- ईको टास्क फोर्स को मिली सौगात,सीएम धामी, सैनिक कल्याण मंत्री ने दी सौगात, ईको टास्क को 2 बोलेरो गाड़ियां, 10 बाइक प्रदान की , सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
➡️देहरादून- उत्तराखंड में हो रही बारिश-बर्फबारी आज थम गई,बारिश-बर्फबारी का 3 मई तक का था अलर्ट,मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक था अलर्ट,मौसम में सुधार होने के बाद चारधाम यात्रा शुरू,यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा.
➡️रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड जुटा रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में,12वीं,10वीं का जल्द जारी कर सकती है रिजल्ट,मई के अंतिम माह तक घोषित हो सकता है रिजल्ट,10वीं में कुल 132,115 परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल,12वीं में 127324 परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल.
➡️हल्द्वानी – जिला विकास प्राधिकरण ने की अवैध निर्माण पर कार्रवाई, मृत व्यक्ति के साइन करवा के पास करवाया था नक्शा,प्राधिकरण से नक्शा पास करवाकर हो रहा था अवैध निर्माण , निर्माणकर्ता के एक परिजन ने प्राधिकरण में की शिकायत , नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अवैध निर्माण पर चलाया जेसीबी.