परसपुर गोण्डा : परसपुर नगर में सोमवार की शाम को गणपति बप्पा मोरया के गगन भेदी जयकार से संपूर्ण कस्बा उस समय गुंजायमान हो उठा जब श्री गणेश भगवान के प्रतिमा की विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के गगन भेदी जयकारे के साथ आगे बढ़े इस दौरान शांति सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुरुष कांस्टेबल व उपनिरीक्षक समेत पर्याप्त पुलिस फोर्स की मुस्तैदी रही है परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय मय पुलिस फोर्स के साथ भ्रमणशी रहे हैं बताया जा रहा है कि परसपुर कस्बा के शंकर मंदिर धर्मशाला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा अवस्थापित की गई रविवार की शाम को भगवान गणेश की पूजा अर्चना व विशेष आरती की गई प्रत्येक दिन देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही है 24 सितंबर को गणेश पूजा में हवन पूजन संपन्न हुआ 25 सितंबर को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए प्रतिमा विसर्जन के श्रद्धालुओ ने सरयू नदी में विसर्जन करने के लिए आगे बढ़े ।
बताया जा रहा है कि परसपुर कस्बा के शंकर मंदिर धर्मशाला में आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव में आसपास व दूरदराज क्षेत्र के ग्रामीण पूजा अर्चना व दर्शन किया मुख्य यजमान दयाशंकर कौशल समेत श्रद्धालुओं ने हर एक दिन सुबह शाम को गणेश भगवान की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया पंडित उदयभान मिश्रा ने वैदिक मंत्रउच्चारण के साथ श्री गणेश पूजन उत्सव में प्रतिभाग किया इस आयोजन को लेकर परसपुर कस्बा के चौक में खंभों पर केसरिया ध्वज बिजली के रंग बिरंगे झालरों से सजावट किया गया था।
गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष सिद्धांत शुक्ला अंशू सभासद का कहना है कि प्रत्येक दिवस सुबह शाम हवन पूजा आरती एवं देर रात तक सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली गई जो परसपुर नगर के कर्नलगंज मार्ग आटा एवं मुख्य चौराहा होकर ब्लॉक मुख्यालय तक नगर भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई सोमवार की देर शाम को अबीर गुलाल उड़ाते डीजे के धमाकेदार धुनों पर थिरकते नाचते हुए श्रद्धालु आगे बढ़े और श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के गगन भेजी जयकारे लगाए परसपुर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर यह शोभायात्रा सरयू नदी पर भौरीगंज के लिए देर शाम को प्रस्थान किया उन्होंने बताया कि परसपुर कस्बा के श्री रामशंकर कौशल वाटिका में 27 सितंबर को गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में भंडारा आयोजित होगा ।
गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था इस कारण से हर वर्ष भाद्रपद महीने में चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है चतुर्थी तिथि पर गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ कई दिनों तक गणेश उत्सव का पर्व मनाया जाता है फिर अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा का विसर्जन सरयू नदी के तट पर भौरीगंज में किया जाता है।