गोंडा : परसपुर कस्बे में अतिक्रमण हटाने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर को , नही तो चलेगा बुलडोजर

परसपुर गोण्डा : मंडलायुक्त योगेश्वरराम मिश्रा के आदेशानुसार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान जनपद मे बड़े ही जोर शोर के साथ शुरू हो गया है। इसी क्रम में नगर पंचायत परसपुर में प्रशिक्षु एसडीएम अमित सिंह व अतिक्रमण अधिकारी पीडब्लूडी शिवाकान्त दूबे के नेतृत्व में परसपुर नगरवासियों को अंतिम चेतावनी दिया जा रहा है जिसके साथ ही एनाउंसमेंट के जरिए अतिक्रमण हटाने का सभी को आदेश किया गया लेकिन कई बार नोटिस व सूचना दिए जाने के बावजूद भी नगरवासी अतिक्रमण नही हटाए प्रशिक्षु एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व नगर पंचायत कर्मियों ने सभी नगरवासियों से चेतावनी देते हुए बताया कि अंतिम तिथि ग्यारह अक्टूबर तक निर्धारित कर अवैध अतिक्रमण खुद हटाकर खाली कर दें अन्यथा प्रशासन द्वारा जबरन बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा साथ ही उसका खर्चा भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। इस दौरान नगर पंचायत कर्मी रमेश यादव, प्रदीप पाण्डेय, उपनिरीक्षक जगतपति तिवारी सहित काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।