GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : भगवान पृथ्वीनाथ और दुःखहरण नाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ कजरी तीज मेले का समापन

परसपुर (गोंडा)। कजरी तीज मेले के समापन अवसर पर शिवभक्तों ने भगवान पृथ्वीनाथ और बाबा दुःखहरण नाथ मंदिरों में पारंपरिक श्रद्धा के साथ भव्य जलाभिषेक किया। हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने परसपुर और करनैलगंज में भौरीगंज के सरयू तट पर स्नान करके पवित्र जल एकत्रित किया और शिवालयों में जाकर अपने आराध्य पर जल अर्पित किया। भगवा वस्त्र धारण किए शिवभक्त “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ नाचते-गाते मंदिरों की ओर बढ़ते रहे।

खरगूपुर के भगवान पृथ्वीनाथ मंदिर और जनपद मुख्यालय स्थित बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विशेष बात यह रही कि इस बार मेले में महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति ने उत्साह का नया आयाम जोड़ा, जिन्होंने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना में भाग लिया।

दुःखहरण नाथ मंदिर में विशेष आकर्षण यह रहा कि हजारों कांवड़ियों ने 25 किलोमीटर पैदल चलकर जलाभिषेक किया। इस अद्भुत यात्रा में श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही थी।

सुरक्षा के मद्देनजर परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह की अगुवाई में प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की। चौक-चौराहों और मंदिर परिसरों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था, जिससे यातायात और भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया जा सके।

इसके साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर और 108 एम्बुलेंस सेवाएं तैनात की गईं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। भक्तिभाव और उत्साह से ओत-प्रोत इस कजरी तीज मेले का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, जहां शिवभक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव को जलाभिषेक कर नमन किया।

Related Articles

Back to top button