उत्तरप्रदेश

पत्रकारिता ????? एक चुनौती

आप सभी देशवासियों को शेखर न्यूज़ की ओर से सर्व प्रथम होली की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं बधाई

जनपद सीतापुर से पत्रकार साथी राघवेन्द्र बाजपेई जी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी यह कोई पहली घटना नहीं है उत्तर प्रदेश में ही नहीं भारत के विभिन्न भागों से अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जैसा कि आप सब समाचार पत्रों में आए दिन पढ़ते रहे हैं आज की पत्रकारिता वास्तविक रूप में एक चुनौती बन गई है यदि कोई पत्रकार साथी सच्चाई को उजागर करता है, निर्भीक होकर घोटालों को प्रकाशित करता है खनन हो अथवा सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करता है तो क्या उसकी सजा मौत है,,, जिस तरह राघवेन्द्र की मौत हुई है शर्मनाक है निंदनीय है क्या देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया पत्रकार बंधु मौन रहे या मौत स्वीकार करे,,, देश में पत्रकारों के प्रति यह विचार धारा अत्यंत शर्मनाक है यह कहना अनुचित नहीं होगा कि साधारण से परिवारों से आने वाले पत्रकार बंधु आज खतरे में है बच्चे परिवार माता पिता इनका भी पालन पोषण करना भी तो है,,,, किन्तु जब उसकी आवश्यकता होती है तो उस पत्रकार साथी की हत्या कर दी जा रही है इससे समाज, सरकार, प्रशाशन अपने कर्तव्यों से पीछे न रहे समाज से अपील है कि पत्रकार बंधुओं का साथ दो हम तो आपकी ही आवाज़ उठाते आपके साथ कोई अन्याय न हो जाड़ा गर्मी धूप हम सभी सदैव आपके साथी ही तो हैं अतः हमारा साथ दो प्रशाशन ऐसी कठोर कार्रवाई करे जिससे आगे ऐसी घटनाएं न हो और हा सरकार को सभी पत्रकार समाज के प्रति कोई न कोई नियमों या कानून बनाने का कार्य किया जाए जिससे पत्रकारों का हित एवं संरक्षण हो अन्यथा जब मौन ही रहना होगा तो फिर क्या,, आप सभी जानते है कि समाचार में प्रकाशित खबरों पर यदि अधिकारी बन्धु त्वरित संज्ञान ले तो भी इन घटनाओ को टाला जा सकता है समाज में आज पत्रकारिता एक चुनौती है इसमें किसी को भी कोई भी संदेह नहीं होना चाहिए फिर भी,,,,,,,,,,,,,,

है नहीं तलवार हाथ में तो क्या हुआ ,, हम कलम से ही करेंगे,,, सिरफिरो के सिर कलम

साभार,,, शेखर न्यूज़ लखनऊ मंडल उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button