,,,,बात खरी,,,,बिजली विभाग उत्तर प्रदेश की हड़ताल से पूरे प्रदेश में आम जन मानस में रोष,,

शेखर सूत्रों के अनुसार जब पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विरोध करते हुए सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा है सभी भारतीय जनता पार्टी के विरोधी नेता भी उक्त संकट के समय में सरकार को पूर्ण रूप से शसक्त समर्थन कर रहे हैं और पूरे देश वाशी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना कर रहे हैं आज पूरे देश को सेना पर गर्व है
पर भाई ये बिजली विभाग उत्तर प्रदेश के संबंधित अधिकारी गण उक्त समय में पूरे प्रदेश में हड़ताल कर रहे हैं कि उन्हें वेतन नहीं मिला है जिससे उत्तर प्रदेश जहां बिजली से जगमगा रहा था उक्त हड़ताल से आम जनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जनता में बिजली विभाग के कर्मचारियों के प्रति लोग आक्रोशित भी है ,, और हड़ताल का हक भी है क्योंकि वेतन जो नहीं मिला
,,,,,,,,,,बात खरी है,,,,,,, * कि क्या उक्त हड़ताल का देश के हालत देखते हुए सही वक्त है,,, क्या उक्त हड़ताल के समय जो बिजली कटौती हो रही है उस बिल को सरकार या बिजली विभाग के कर्मचारी माफ कर देंगे,,,,क्या यह हड़ताल देश हित में है,,मानविकी के हित में है ,,क्या यही मनुष्यता है,,, क्या बिजली कटौती से ही विभाग के कर्मचारी वेतन पा जायेंगे कोई दूसरा विकल्प नहीं है,, इससे उपभोक्ताओ को क्या न्याय मिला या मिलेगा,,, क्या सरकार का उद्देश्य ऐसी हड़तालों से पूरा हो पाएगा इस संबंध में एक अधिकारी से बात की गई तो महोदय ने कहा कि आप ये बाते मुख्यमंत्री जी से या प्रधानमंत्री जी से पूछिए अब आम आदमी प्रधानमंत्री जी या मुख्यमंत्री जी से कैसे पूछे क्योंकि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से भरा हुआ हमारा भारत जहां के लोग कृषि कार्य या मजदूरी पर निर्भर हैं कैसे सत्तू को बांधकर दिल्ली या लखनऊ जाए और पर भाई ये बिजली वाले अपने तरीके से ही काम करेंगे देश या सरकार,,,,इन अफसरों के लिए हड़ताल ही सर्वोपरि है क्योंकि वेतन जो नहीं मिला है प्रश्न यह भी है कि रात दिन काम करने वाले इन कर्मचारियों को वेतन क्यों नहीं दिया गया जिससे इनके परिवारों पोषण हो सके
इस हड़ताल का असर पूरे प्रदेश में आम जनमानस पर भारी पड़ रहा है। शेखर न्यूज़ सभी देशवासियों से पाठकों से कर्मचारियों ,नागरिकों सेअनुरोध करता है कि उक्त संकट के समय में सरकार और सेना जो भी फैसला ले हम सभी को एक स्वर में स्वीकार करते हुए देश के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने चाहिए जिससे देश की आदरणीय सेना या सरकार का मनोबल न टूटे हम सभी को आतंक के खात्मे के लिए सरकार या सेना जो भी फैसला ले उसका संगठित होकर समर्थन करनाहै और चाहिए भी,,
तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं
धीरेश कुमार त्रिवेदी ,, ब्यूरो प्रमुख शेखर न्यूज़,,,लखनऊ मंडल उत्तर प्रदेश,,,
हमारी प्रति पल की खबरे पढ़ने के लिए इंटरनेट पर टाइप करें WWW.shekhar news.com