उत्तरप्रदेश

IPL में उड़ाई थी गेंदबाजों की धज्जियां, इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने फिर अचानक दिखाया ‘ठेंगा’

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलड़ियों को टीम में मौका दिया गया है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिनसे आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाया था. अब न्यूजीलैंड सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका न देना बड़े सवाल खड़े करता है.  टी20 वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई थी.
नहीं मिली इस खिलाड़ी को जगह
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले शिखर धवन ने IPL 2021 में ढेरों रन बनाए हैं उन्होंने 16 मैचों में 587 रन बनाए हैं, वो बहुत ही घातक फॉर्म में हैं. हर गेंदबाज को खिलाफ उन्होंने रन बनाए हैं. किसी समय धवन टीम इंडिया के नंबर एक ओपनर थे, लेकिन धीरे-धीरे वो सेलेक्टर्स को खटकने लगे. धवन जब अपनी लय में हो तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है. अगर धवन टीम में शामिल होते तो उनके अनुभव का टीम को फायदा मिलता.
टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर थे धवन
शिखर धवन का बल्ला हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में जमकर बोला है, लेकिन इस घातक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने का मौका नहीं दिया गया. जबकि सेलेक्टर्स का कहना है कि  धवन उनकी टीम का अहम हिस्सा है तो उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के खिलाफ मौका न देना बड़े सवाल खड़ा करता है.
रोहित शर्मा बने नए कप्तान
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रोहित शर्मा को नया टी20 कप्तान बनाया गया है. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. घातक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है.
भारत vs न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल
17 नवंबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (जयपुर)
19 नवंबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (रांची)
21 नवंबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (कोलकाता)
25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)

Related Articles

Back to top button