उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें….* 17.04.2023

➡️लखनऊ- बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का बयान, BJP प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी- राजेश्वर सिंह, अतीक का मामला न्यायिक प्रक्रिया में हैं-राजेश्वर सिंह, यूपी से माफ़ियाओं को समाप्त किया जा रहा-राजेश्वर, आगे भी यह प्रक्रिया चलती रहेगी- डॉ राजेश्वर सिंह.

➡️लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने किया नामांकन, बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल का नामांकन,सुषमा खरकवाल ने मेयर पद के लिए पर्चा दाखिल किया, सुषमा खरकवाल के साथ 2 प्रस्तावक रहे मौजूद, नामांकन केंद्र से बाहर निकलीं सुषमा खरकवाल, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा,आशुतोष टंडन रहे मौजूद.

➡️लखनऊ- टिकट न मिलने पर युवक ने जताई नाराजगी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला जलाया, नेताजी की फोटो और अपना बायोडाटा जलाया, वार्ड नम्बर 93 से टिकट मांग रहे थे महेश यादव.

➡️लखनऊ- मायावती ने मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी की, 10 कैंडिडेट की लिस्ट में 6 मुसलमान प्रत्याशी, मायावती का निकाय चुनाव में मुस्लिम दांव, समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के लिए नई चुनौती , यूपी में नगर निगम के चुनाव और दिलचस्प हुए.

➡️लखनऊ- सपा जिलाध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष के नाम घोषित, छविनाथ सिंह यादव सपा जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़, शिवचरण कश्यप सपा जिलाध्यक्ष बरेली बने, शमीम खां सुल्तानी बरेली महानगर अध्यक्ष बने.

➡️हरदोई- अध्यक्ष पद के BJP प्रत्याशी ने किया नामांकन, बीजेपी प्रत्याशी पंकज शुक्ल ने किया नामांकन, नगर पंचायत कछौना पतसेनी से नामांकन किया, बालामऊ बीजेपी विधायक रामपाल वर्मा मौजूद रहे, एमएलसी अशोक अग्रवाल भी नामांकन में मौजूद.

➡️अलीगढ़- डीएम-एसएसपी ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण, आज से 24 तक चलेगी नगर निकाय नामांकन प्रक्रिया, एक नगर निगम, दो नगर पालिका पद पर चुनाव, 15 नगर पंचायतों और 329 वार्डों पर होगा चुनाव, कलेक्ट्रेट में पर्चा खरीदने की प्रक्रिया सुबह से जारी, दूसरे चरण की 11 मई को होगा अलीगढ़ में मतदान.

➡️आगरा- भाजपा मेयर प्रत्याशी ने किया नामांकन, जीत का किया दावा,कहा होगा विकास, पानी की समस्या को दूर करुंगी- हेमलता दिवाकर, जनता के लिए करूंगी काम- हेमलता दिवाकर, नामांकन के दौरान वरिष्ठ भाजपाई भी रहे मौजूद, हेमलता दिवाकर हैं भाजपा मेयर प्रत्याशी.

➡️कानपुर- सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने लगाई गुहार ,पुलिस आयुक्त से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है ,इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने आरोप लगाया है, कुछ लोग घर की रेकी कर रहे हैं-सोलंकी की पत्नी, सुरक्षा नहीं मिलने पर उनके साथ अनहोनी हो सकती है,पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा मुहैया करने के आदेश दिए हैं.

➡️लखीमपुर खीरी- संदिग्ध हालत में विवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने पति पर लगाया गंभीर आरोप, दहेज के चलते हत्या करने का आरोप लगाया, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया,निघासन कोतवाली के लोनियन पुरवा का मामला.

➡️बलिया- टिकट कटने पर निषध श्रीवास्तव निशु फूट फूटकर रोये,सपा जिलाध्यक्ष पर लगाया भेदभाव का आरोप,पार्टी संगठन में नाम न भेजने का लगाया आरोप,संगठन में नाम नहीं जाने से नहीं मिला टिकट,एक दो व्यक्ति ही लड़ते हैं सभी पद के चुनाव.

➡️प्रतापगढ़- सपा नेता गुलशन पर छेड़खानी और लूट का केस दर्ज, सपा उम्मीदवार सीमा यादव के पति गुलशन की बढ़ी मुश्किलें, महिला ने घर में घुसकर मारपीट,छेड़खानी का लगाया आरोप, महिला ने कपड़े फाड़ने का भी गुलशन पर लगाया आरोप, गुलशन यादव के पड़ोस की रहने वाली है पीड़ित महिला, गुलशन यादव समेत 5 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज.

➡️नोएडा – मनाया गया नोएडा प्राधिकरण का 48 वां स्थापना दिवस, स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, सांसद महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह ने ने किया शिलान्यास, 333 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास , नोएडा नए आयामों की तरफ जा बढ़ रहा- पंकज सिंह, सड़को शहर के विकास पर खर्च होंगे 333 करोड़- पंकज.

➡️पीलीभीत- जंगल से निकलकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, पेड़ पर चढ़े तेंदुए की सैकड़ों ग्रामीण कर रहे रखवाली, ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर किया वायरल, वन विभाग को ग्रामीणों ने दी सूचना, मौके पर पहुंची टीम, पूरनपुर तहसील इलाके के बंजरिया गांव का मामला.

➡️उन्नाव – मौरावां से बीजेपी प्रत्याशी ने किया नामांकन, नगर पंचायत मौरावां अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, बीजेपी ने कुंवर विवेक सेठ को दिया है टिकट, उन्नाव की मौरावां नगर पंचायत सीट से नामांकन किया, पुरवा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी हिना परवीन ने किया नामांकन.

➡️सम्भल – सौतेली मां द्वारा बेटे की हत्या करने का मामला , हत्यारी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट कर बेटे की गला दबा कर की थी हत्या, पिता ने पत्नी के खिलाफ थाने में दी थी तहरीर, पीएम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला.

➡️चंदौली – भाजपा उम्मीदवार ओपी सिंह ने भरा नामांकन पत्र, ओपी सिंह के नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, प्रयागराज घटना पर महेंद्रनाथ पांडेय का बयान, विपक्ष द्वारा उठाए सवाल को बताया निराधार- महेंद्र नाथ , सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच बैठाई है- महेंद्र नाथ , दो महीने में आएगी रिपोर्ट- महेंद्र नाथ पांडेय.

➡️उन्नाव- अध्यक्ष पद के लिए BJP प्रत्याशी पुनीत गुप्ता ने किया नामांकन, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार नामांकन के दौरान रहे मौजूद, अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी रामजी गुप्ता ने कराया नामांकन, सपा प्रत्याशी मुफीश अहमद ने अध्यक्ष पद का कराया नामांकन, निर्दलीय प्रत्याशी शहंशाह अहमद खान ने कराया नामांकन, निर्दलीय प्रत्याशी नीरज गुप्ता ने कराया नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए बसपा प्रत्याशी चंद्रकांति ने किया नामांकन, बांगरमऊ नगर स्थित तहसील परिसर में हुए नामांकन.

➡️हापुड़- धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में लगी आग, काम कर रहे मजदूरों ने दौड़कर बचाई जान, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला सद्दीकपुरा का मामला.

➡️अलीगढ़ – दहेज की मांग न पूरी होने पर दूल्हा वापस ले गया बारात , अलीगढ़ के खैर बाईपास से छर्रा पहुंची थी बारात, दुल्हन भाई के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची, छर्रा थाना इलाके के गाँव सलगवां की घटना.

➡️बुलंदशहर – पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, शस्त्र फैक्ट्री से शस्त्रों के दो सौदागर भी गिरफ्तार, 9 तमंचे, 2 अधबने तमंचे, खोखा, कारतूस बरामद, कांशीराम आवासीय कॉलोनी के चल रही थी अवैध फैक्ट्री.

➡️प्रयागराज- अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारों की जेल बदली , तीनों हत्यारों को प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया, नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया, सनी,अरुण,लवलेश को प्रतापगढ़ जेल भेजा गया.

➡️आगरा – अंडर ग्राउंड गैस की पाइप लाइन में लगी आग, आग लगने से मची अफरा तफरी, ग्रीन गैस की टीम को दी गई सूचना, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️झांसी – बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य ने किया नामांकन , पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है- बिहारीलाल आर्य, भरोसा कायम रखूंगा – प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य, मैं बाहर का नहीं हूं मैं झांसी जिले का हूं- बिहारीलाल.

➡️मैनपुरी- सपा के उम्मीदवार सुमन ने नामांकन किया , शहर को अतिक्रमण से किया जाएगा मुक्त-, जनता की सेवा के लिए मैदान में आई हूं-, पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं- सुमन, पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे- सुमन.

➡️बदायूं- गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाकर निकाला शव,शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,उझानी क्षेत्र के भागीरथी घाट कछला की घटना.

➡️चित्रकूट- करंट की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत, ट्रक की धुलाई करते समय लगा था करंट, शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के खुटहा गांव की घटना.

➡️हल्द्वानी- पेयजल किल्लत को लेकर शहर में मचा हाहाकार, महिलाएं, स्थानीय लोग पहुंचे जल संस्थान कार्यालय, जमकर की नारेबाजी, महिलाओं ने काटा हंगामा, लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोग, हंगामा बदेख जल संस्थान कार्यालय में बुलाई गई पुलिस, पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की दी चेतावनी.

➡️कोलकाता- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान,देश में क्या हो रहा है,CBI सभी के पीछे पड़ी-ममता,बंगाल में चॉकलेट बम भी मिले तो NIA आ जाती है,अतीक हत्याकांड पर बोलीं सीएम ममता बनर्जी, यूपी में कितनी जांच टीमें भेजी गईं?-ममता बनर्जी,यूपी में केंद्र से कोई जांच टीम नहीं भेजी गई-ममता.

Related Articles

Back to top button