झारखंड के दुमका में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां शाहरुख नामक एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की लड़की को जिंदा जला दिया. हादसे में लड़की की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और प्रशासन ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है
दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना में लड़की 90 फीसदी झुलस गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव दुमका लाया जाएगा. घटना के बाद लड़की के जेरुवाडीह मोहल्ले स्थित घर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और दुमका में स्थिति नियंत्रण में है.
दुमका में तनावपूर्ण हुई स्थिति
दुमका के एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि लड़की की मौत की सूचना दुमका पहुंचने पर वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने दोषी को फांसी देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के बाद हालात को ध्यान में रखते हुए दुमका शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.