अयोध्या के समस्त विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों का वर्ष 2022-23 में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा०) के कार्यों का होगा सोशल आडिट-जिलाधिकारी

अयोध्या 21 मई 2023 (सू0वि0)-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों का वर्ष 2022-23 में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा०) के अन्तर्गत कराए गए कार्यों का शत्-प्रतिशत् सोशल आडिट जारी कैलेन्डर के अनुसार करते सम्पन्न कराया जाएगा। उक्त के सम्बन्ध में निम्नवत् आदेश पारित किया जाता है-
- जनपद में उपलब्ध ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर (BSAC) / ब्लाक संसाधनव्यक्ति (BRP) सोशल आडिट का कार्य टीम के सदस्यों से सम्पादित कराएगें तथा सोशल आडिट को फैसिलिटेट करने के लिए टीम के साथ बने रहेंगे। DDUSIRD से 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित BRP को ही टीम के साथ सोशल आडिट कार्य को फैसिलिटेट करने के लिए लगाया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर / ब्लाक संसाधन व्यक्ति एक ही टीम के साथ कई ग्राम पंचायतों के सोशल आडिट में न बना रहे। इसके लिए प्रत्येक टीम के साथ नामित ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर / ब्लाक संसाधन व्यक्ति को प्रत्येक सोशल आडिट के बाद बदल दिया जायेगा।
- विकास खण्ड में पैनल में नामित सभी टीम सदस्यों से समान रूप से सोशल आडिट का कार्य लिया जायेगा। किसी भी टीम सदस्य को स्थाई रूप से रिजर्व में नहीं रखा जाएगा। BSAC को उनके विकास खण्ड में सम्पादित की जा रही सोशल आडिट की सूचनाएं एवं प्रतिवेदनों को एकत्र कर जनपद स्तर पर उपलब्ध कराने हेतु रिजर्व में रखा जाएगा, किन्तु यदि रिजर्व में रखे गये BSAC की संख्या किसी राउण्ड में कैलेण्डर जारी किए गए विकास खण्डों की संख्या से कम है तो आवश्यकतानुसार BSAC को सोशल आडिट फैसिलिटेट करने हेतु उनकी तैनाती के विकास खण्ड से अतिरिक्त लगाया जाएगा।
- सोशल आडिट कैलेण्डर के अनुसार विकास खण्ड में सोशल आडिट प्रारम्भ होने से पूर्व इन्ट्री कान्फ्रेन्स का आयोजन कर सोशल आडिट के बारे में सभी स्टेक होल्डर्स को जानकारी दी जाएगी। ब्लाकसभा की तिथि जारी कैलेन्डर में निर्धारित है. ब्लाकसभा की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी बैठक का आयोजन करेंगे एवं ग्राम प्रधान सहित सभी सम्बन्धितों को बैठक में बुलाकर सोशल आडिट के दौरान प्रकाश में आई कमियों एवं अनियमितताओं पर अनिवार्य रूप से सभी पक्षों की उपस्थिति में चर्चा करके एक्शन टेकेन रिपोर्ट तैयार करने हेतु एक्शन प्वाइंट का निर्धारण किया जाएगा एवं निस्तारित किये गये प्रकरणों की एक्शन टेकेन रिपोर्ट तैयार करके सम्बन्धित पी०ओ० द्वारा नरेगा साफट पर फीड की जाएगी। सोशल आडिट में पाए गए अनियमितता के प्रकारणों में धनराशि की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा वित्तीय विचलन प्रक्रिया उल्लंघन, शिकायत श्रेणी में पाए गए प्रकरणों के शत्-प्रतिशत् निस्तारण का प्रयास किया जाएगा जिससे ए०टी०आर० को गति मिल सके।
- जनपद के जिस विकास खण्ड का सोशल आडिट किये जाने हेतु कैलेण्डर जारी किया गया है यदि पूर्व के वर्षों में उस विकास खण्ड में सोशल आडिट सम्पन्न कराया गया है तो विकास खण्ड में आयोजित होने वाली सोशल आडिट ब्लाकसभा में पूर्व के वर्षों में पाई गई कमियों के ए०टी०आर० की समीक्षा की जाएगी।
- निर्धारित एक्शन प्वाइंट तथा निष्कर्षो को खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम सचिव ग्राम पंचायत, जिला विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, निदेशालय सोशल आडिट तथा आयुक्त ग्राम्य विकास उ0 प्र0 लखनऊ के साथ-साथ एक प्रति अधोहस्ताक्षरी को भी प्रेषित करेंगे।
- सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यों की सूचना संलग्न प्रपत्र A, B, C पर उपलब्ध कराते हुए मनरेगा कार्यों के 07 रजिस्टर तथा कराए गए कार्यों की पत्रावली एवं सम्बन्धित अभिलेखों की प्रतियों जो ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सत्यापित होगी सोशल आडिट हेतु दिशा-निर्देशों के अनुरूप अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाएगी अन्यथा अभिलेख न प्राप्त होने की स्थिति में अप्राप्त अभिलेखों की धनराशि नरेगासापट पर दी गई व्यवस्थानुसार वित्तीय विचलन में दर्शायी जाएगी। साथ ही सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा०) से सम्बन्धित अभिलेख एवं लाभार्थी सूची भी सोशल आडिट टीम को उपलब्ध कराई जाएगी।
- सोशल आडिट टीमों की कठिनाइयों के निवारणार्थ एवं उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन देने हेतु जिला विकास अधिकारी के माध्यम से जिला सोशल आडिट कोऑर्डिनेटर (DSAC) पर्यवेक्षण करते हुए सुनिश्चित करेंगे कि सोशल आडिट टीमों की कठिनाइयों एवं शंकाओं का समाधान तत्परता से किया जाए।
- सोशल आडिट ग्रामसभा की बैठक में ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारीगण अनिवार्य रूप से उपस्थिति होगें। सोशल आडिट ग्रामसभा का ड्राफ्ट प्रतिवेदन सोशल आडिट टीम द्वारा तैयार किया जाएगा, जिस पर ग्रामसभा की खुली बैठक में बिन्दुवार चर्चा होगी सोशल आडिट ग्रामसभा की बैठक का कार्यवृत्त ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर / ब्लाक संसाधन व्यक्ति द्वारा लिखा जाएगा जिसकी प्रति खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित ग्राम प्रधान / सचिव ग्राम पंचायत को भेजी जाएगी।
- भारत सरकार के निर्देशानुसार सोशल आडिट में पारदर्शिता लाने हेतु फोटोग्राफी कराई जाएगी। यह फोटोग्राफी कम सेकम 03 स्तरों पर करायी जायेगी।
अ. सोशल आडिट टीम द्वारा डोर टू डोर सत्यापन के समय
ब. सोशल आडिट टीम द्वारा कार्यों के सत्यापन के समय
स. सोशल आडिट ग्रामसभा बैठक (जिसमें अधिक से अधिक ग्रामीणजन हो) फोटोग्राफी के लिए प्रति ग्रामसभा अनुमन्य व्यय की प्रतिपूर्ति निदेशालय द्वारा की जाएगी। - सोशल आडिट सम्पन्न होने के उपरान्त सम्बन्धित BSAC / BRP द्वारा सोशल आडिट प्रतिवेदनों को भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने हेतु 07 कार्य दिवसों में जिला विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।
- सोशल आडिट के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर सोशल आडिट के निष्कर्षो को भारत सरकार की वेबसाइट पर सोशल आडिट की ग्रामसभा की बैठक से 15 कार्य दिवसों के अन्दर जिला सोशल आडिट कोआर्डीनेटर द्वारा अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
- सोशल आडिट अपलोड किये जाने के एक माह के अन्दर कार्यक्रम अधिकारी (पी०ओ०) द्वारा ए०टी०आर० अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाएगा।
- ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट कोविड-19 के बचाव हेतु समय-समय पर शासन द्वारा प्रसारित गाइडलाइन / कोविड- प्रोटोकाल का परिपालन करते हुए किया जाएगा। अस्तु सम्बन्धित को आदेशित किया जाता है, कि निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सोशल आडिट सम्पन्न कराते हुए पाई गई कमियों पर समयबद्ध सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
ब्लाकवार सोशल आडिट कैलेण्डर
▪️दिनांक 22 मई 2023 से 17 जुलाई 2023 तक विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 22 मई 2023 से 17 जुलाई 2023 तक विकास खंड बीकापुर की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 25 मई 2023 से 20 जुलाई 2023 तक विकास खंड हरिग्टनगंज की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 25 मई 2023 से 27 जुलाई 2023 तक विकास खंड मसौधा की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 1 अगस्त 2023 से 21 सितंबर 2023 तक विकास खंड मवई की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 25 जुलाई 2023 से 6 अक्टूबर 2023 तक विकास खंड मयाबाजार की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 25 जुलाई 2023 से 29 सितंबर 2023 तक विकास खंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 8 अगस्त 2023 से 6 अक्टूबर 2023 तक विकास खंड पूराबाजार की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 11 अक्टूबर 2023 से 5 दिसंबर 2023 विकास खंड रुदौली की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 4 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक विकास खंड सोहावल की ग्राम पंचायतों में।
▪️दिनांक 14 अक्टूबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक विकास खंड तारुन की ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट किया जाएगा।