➡️लखनऊ- BKT में जिम ट्रेनर पर धारदार हथियार से हमला,जिम ट्रेनर पर हमला कर बाइक लूटा,दुगाईया क्रॉसिंग के सामने जिम ट्रेनर पर हमला ,लुटेरे बाइक लूटकर सीतापुर की ओर हुए फरार,घायल अमन सिंह रामसागर हॉस्पिटल में भर्ती
➡️लखनऊ- इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में सीट बंटवारा मुख्य मुद्दा ,चुनाव के लिए घटक दलों के सीटों के तालमेल पर होगी बात,प्रमुख नेताओं की बैठक की तारीख एक दो दिन में होगी तय,गठबंधन की अगली बैठक 17 से 20 दिसंबर के बीच में होगी,कई दल विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे पर बना रहे हैं दबाव.
➡️लखनऊ- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं का सम्मान,25 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समारोह होगा,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समारोह में मुख्य अतिथि ,निर्वाचन क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित होंगे,गौरवशाली इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, ईवीएम/वीवीपैट आदि संबंधित फिल्में भी दिखाई जाएंगी.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों की लगेगी ड्यूटी, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लगाई जाएगी ड्यूटी,ज्यादातर मंत्री 15 जनवरी से अयोध्या में ही रहेंगे ,15 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में रहेंगे मंत्री,रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लगाई गई ड्यूटी
➡️लखनऊ – नोएडा में भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व करेंगे सीएम ,विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वाराणसी में करेंगे नेतृत्व,बीजेपी के नेता अलग-अलग जिलों में यात्रा में होंगे शामिल
➡️लखनऊ- PM मोदी का 17 दिसंबर को 2 दिवसीय काशी दौरा ,अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल , कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे PM, 3 राज्यों में ऐतिहासिक जीत के बाद पहला काशी दौरा , विकसित भारत संकल्प यात्रा पर प्रदर्शनी देखेंगे पीएम, PM मोदी नमो घाट जाकर मां गंगा को करेंगे नमन ,PM मोदी तमिल संगमम कार्यक्रम में होंगे शामिल , 18 दिसंबर को सुबह उमरहा में स्ववेद मंदिर जाएंगे , सेवापुरी क्षेत्र में प्रस्तावित जनसभा को करेंगे संबोधित
➡️प्रयागराज – काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मामला , इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी होगी सुनवाई,. सुबह 10 बजे से होगी मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट में कुल 5 याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है, 2 याचिकाएं सिविलवाद की पोषणीयता को लेकर दाखिल हैं, 3 याचिकाएं एएसआई सर्वे आदेश के खिलाफ दाखिल हैं.
➡️कुशीनगर- सांसद विजय दुबे ने 3 मंडल अध्यक्षों पर लगाए आरोप, तीन मंडल अध्यक्षों पर पार्टी का विरोध करने का आरोप, तीनों मंडल अध्यक्षों को दूसरा कार्यकाल ना देने की मांग, गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की, मोतीचक, पडरौना नगर, देहात के मंडल अध्यक्षों के नाम.
➡️बरेली- अवैध कॉलोनी पर चला बीडीए का बुलडोजर ,कॉलोनी में बन रहे अवैध मकानों को ढहाया ,नदी की जमीन पर बसाई जा रही थी कॉलोनी,कॉलोनाइजर को बीडीए ने जारी किया था नोटिस,इज्जतनगर में 8 बीघा जमीन पर बन रही थी कालोनी
➡️नोएडा – तैनाती के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का एक्शन,लंबे समय से जमे बैठे 35 अधिकारियों का हुआ फेरबदल ,तत्काल प्रभाव से अलग-अलग विभाग में भेजा ,लिस्ट के अनुसार अलग-अलग विभाग में जाना होगा
➡️पीलीभीत- गन्ना राज्य मंत्री के जिले में चीनी मिलों की हालत खराब,चीनी मिल में खराबी होने से मिल हो रही अक्सर बंद,मिल बंद होने से क्षेत्र के हजारों किसानो में भारी आक्रोश,पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी नहीं हो रही पेराई,सहकारी मिलों की हालत खराब होने से किसान प्रभावित, पूरनपुर दि किसान सहकारी चीनी मिल का मामला.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,पीएम और सेना पर टिप्पणी करने वाले को झटका,चार्जशीट रद्द करने की मांग वाली याचिका ख़ारिज,आरोपी के पोस्ट सेना के मनोबल को गिराने वाले हैं- हाईकोर्ट,बिजनौर के साहिल मेहरा की याचिका को किया खारिज, साहिल के खिलाफ बिजनौर के नजीबाबाद थाने में दर्ज है केस.
➡️अयोध्या- अमित शाह का अयोध्या दौरे का कार्यक्रम तय नहीं, गोंडा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आना था,अयोध्या आने की थी चर्चा, नहीं आया कोई प्रोटोकॉल, सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी ने दी जानकारी
➡️हापुड़- ससुराल में जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म,वीडियो, फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर की वारदात, आरोपी जीजा 6 महीने तक साली के साथ करता रहा दुष्कर्म,परेशान होकर साली ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने आरोपी जीजा निशांत को गिरफ्तार किया, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने ने की गिरफ्तारी.
➡️नोएडा – पुलिस की दो शातिर लुटेरों से हुई मुठभेड़ ,गोली लगने से गुलशन नाम का बदमाश घायल, 1 लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार,पुलिस ने घायल बदमाश को किया गिरफ्तार ,इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती ,केटीएम गिरोह का सक्रिय बदमाश है गुलशन ,अवैध तमंचा व करीब 1 दर्जन मोबाइल, बाइक बरामद ,सेक्टर 20 थाना पुलिस की फिल्म सिटी के पास हुई मुठभेड़
➡️कुशीनगर- तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक नहर में गिरी,एक व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत , एक गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खड्डा थाना क्षेत्र के एकडंगी नहर के पास की घटना