उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

मिर्जापुर में बिजली विभाग की टीम ने मारा छापा, मिर्ची रेस्टोरेंट में पकड़ी बिजली चोरी

विंध्याचल, मिर्जापुर : बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को शास्त्री ब्रिज के पास मिर्ची रेस्टोरेंट में बिजली चोरी का मामला पकड़ा. रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से 9 किलो वाट की बिजली प्रयोग की जा रही थी जिस पर बिजली विभाग के थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है.

विद्युत विभाग विंध्याचल की टीम ने रेस्टोरेंट में औचक छापेमारी की. शास्त्री ब्रिज के नीचे पुतलीघर में संचालित मिर्ची रेस्टोरेंट में कटिया लगाकर विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ा गया. ग्राहकों की सेवा के नाम पर मिर्ची रेस्टोरेंट संचालक बिजली विभाग को ही मिर्ची लगा रहा था. टीम ने कटिया मारी का वीडियो भी बनाया, जांच में 9 किलो वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई. रेस्टोरेंट संचालक पर बिजली विभाग के फतहा स्थित कार्यालय परिषद मे स्थापित एंटी पावर थेफ्ट थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है. कुछ महीने पहले रेस्टोरेंट्स से कुछ कदम दूर पर्यटक विभाग के होटल में बिजली चोरी पकडे जाने पर मामला दर्ज कराया गया था.

आपको बता दें कि कार्यवाही के बाद भी बिजली चोरी का मामला थम नहीं रहा है. बड़ी बिल्डिंग में संचालित लान, हॉस्पिटल, होटल बिजली चोरी कर जनता के साथ सरकार के खजाने में सेध लगाई जा रही है. विंध्याचल क्षेत्र के अवर अभियंता रमन चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रयासशील हैं. उन्होंने आवश्यकता के अनुसार बिजली कनेक्शन लेकर ही उसके उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि बिजली चोरी करके कानून और सरकारी मंशा के खिलाफ काम करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button