GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच विसर्जन यात्रा सम्पन्न, भंडारे का आयोजन 15 सितंबर को

परसपुर, गोण्डा – परसपुर नगर में शुक्रवार शाम गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी जयकारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा। भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाली गई भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।

परसपुर कस्बे के शंकर मंदिर धर्मशाला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। 12 सितंबर को गणेश पूजा के दौरान हवन-पूजन सम्पन्न हुआ और 13 सितंबर को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जो परसपुर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सरयू नदी के भौरीगंज घाट पर पहुंची, जहां प्रतिमा का विधिवत देर रात्रि विसर्जन किया गया। पंडित उदय भान मिश्रा ने बताया कि गणेश पूजन गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुआ था, जिसमें प्रतिदिन पूजा, हवन और आरती का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु कर्नलगंज मार्ग, आटा, मुख्य चौराहा और ब्लॉक मुख्यालय से होते हुए गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ आगे बढ़े।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर दिन हवन, पूजन और आरती का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सिद्धांत शुक्ला अंशू सभासद ने बताया कि भंडारे का आयोजन 15 सितंबर को श्री रामशंकर कौशल वाटिका में किया जाएगा। मुख्य यजमान राम जी सोनी समेत कई श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा में शामिल रहे।

संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में गणेश पूजा समिति के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा, जिसमें दीपक सिंह , दयाशंकर कौशल, अवधेश कौशल, लल्लन कौशल, राजेंद्र सोनी, सुरेश कौशल, राम बाबू सोनी, कौशलदास, पुजारी कौशलदास, शीनू रस्तोगी, श्रवण सोनी, पवन गाडगे, दिनेश सोनी, रूपेश सोनी, शिक्षक मान सिंह, शिव नारायन सोनी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button