WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशपंचांगराष्ट्रीयलखनऊ

आज 03.06.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए आज आपके भाग्य के सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक 03 जून 2022
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – चतुर्थी, प्रातः 02:43, 04 जून तक तत्पश्चात पंचमी
⛅नक्षत्र – पुनर्वसु 19:05 तक तत्पश्चात पुष्य
⛅योग – वृद्धि, प्रातः 03:32, 04 जून, तक तत्पश्चात ध्रुव
⛅राहुकाल – प्रातः 10:33 से मध्याह्न 12:17 तक
⛅सूर्योदय – 05:20
⛅सूर्यास्त – 19:14
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण- विनायक चतुर्थी, गुरु अर्जुनदेवजी शहीदी दिवस
⛅ विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय🔹

🌹जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करे :

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार ।।

🔹घरेलु सात्त्विक शिशु आहार (Baby Food)

🔹आजकल बालकों को दूध के आलावा बाजारू बेबीफूड (फँरेक्स आदि) खिलाने की रीति चल पड़ी है। बेबीफूड बनाने की प्रक्रिया में अधिकांश पोषक तत्त्व नष्ट हो जाते हैं, कई बार कृत्रिम रूप से वापस मिलाये जाते हैं, जिसे बालकों की आंतें अवशोषित नही कर पाती। बेबीफूड का मुख्य घटक अतिशय महीन पिसा हुआ गेहूँ का आटा है, जो चिकना होने के कारण आंतों में चिपक जाता है। आटा पीसने के बाद एक हप्ते में ही गुणहीन हो जाता है जबकि बेबीफूड तैयार होने के बाद हाथ में आने तक तो कई हफ्ते गुजर जाते हैं। ऐसे हानिकारक बेबीफूड की अपेक्षा शिशुओं के लिए ताजा, पौष्टिक व सात्त्विक खुराक परम्परागत रीति से हम घर में ही बना सकते हैं।

🔹विधि : १ कटोरी चावल (पुराने हो तो अच्छा), २ – २ चम्मच मूँग की दाल व गेंहूँ – इन सबको साफ करके धोकर छाँव में अच्छी तरह से सुखा लें। धीमी आँच पर अच्छे – से सेंक लें। मिक्सर में महीन पीस के छान लें। ३ – ४ माह के बालक के लिए शुरुआत में आधा कप पानी में आधा छोटा चम्मच मिलाकर पका लें। थोडा–सा सेंधा नमक डालकर पाचनशक्ति अनुसार दिन में एक या दो बार दे सकते हैं। धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाते जायें। बालक बड़ा होने पर इसमें उबली हुई हरी सब्जियाँ, पिसा जीरा, धनिया भी मिला सकते हैं। हर ७ दिन बाद ताजा खुराक बना लें।

🔹यह स्वादिष्ट व पचने में अतिशय हल्का होता है। साथ ही शारीरिक विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन्स, खनिज व कार्बोहाइड्रेटस की उचित मात्रा में पूर्ति करता है।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – वृषभ नक्षत्र

  1. सूर्य , वृषभ रोहिणी
  2. चंद्र , मिथुन पुनर्वसु
  3. मंगल , मीन उ भाद्रपद
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , वृषभ कृत्तिका
  6. शनि , कुंभ धनिष्ठा
  7. राहु , मेष कृत्तिका
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , मेष अश्विनी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 जून 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

1 जून, बुधवार विश्व दुग्ध दिवस, माता-पिता का वैश्विक दिवस

2 जून 2022, गुरुवार- रंभा तृतीया
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया का व्रत रखा जाता है। कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाह में, सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु तथा बच्चों की उन्नति के लिए इस व्रत को रखती हैं। मान्यता है कि अप्सरा रंभा ने यह व्रत सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया था। तभी से यह व्रत रखा जा रहा है, तेलंगाना स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स दिवस

3 जून शुक्रवार विश्व साइकिल दिवस

4 जून शनिवार आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

5 जून रविवार विश्व पर्यावरण दिवस

7 जून मंगलवार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

*8 जून बुधवार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, विश्व महासागरीय दिवस

9 जून 2022, गुरुवार- गंगा दशहरा
इस साल गंगा दशहरा का पर्व 9 जून को मनाया जाएगा। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पड़ता है। इस दिन गंगा पूजन की परंपरा है। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

11 जून 2022, शनिवार- निर्जला एकादशी
भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस व्रत को निर्जल रहकर यानी बिना पानी पिए रखा जाता है। यह साल की सभी 24 एकादशियों के बराबर पुण्यदायी मानी जाती है।

12 जून रविवार बाल श्रम विरोधी दिवस

13 जून सोमवार अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस

14 जून 2022, गुरुवार- संत कबीर जयंती
हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है। संत कबीर ने अपने जीवनकाल में अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए लोगों में भक्ति भाव जगाने का कार्य किया।

14 जून 2022, गुरुवार- वट सावित्री व्रत पूर्णिमा
जून महीने में 14 तारीख को वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें पूरे सोलह श्रृंगार करके वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, विश्व रक्तदाता दिवस

15 जून बुधवार विश्व पवन दिवस

17 जून शुक्रवार मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)

20 जून सोमवार विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)

21 जून मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस

23 जून गुरुवार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

24 जून 2022, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे शयनी एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88000 ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बराबर फल प्राप्ति होती है।

26 जून रविवार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस

27 जून 2022, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि की तरह भी इस व्रत को पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत हर माह में पड़ने के कारण मासिक शिवरात्रि कहलाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, जून 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
जून 18, 2022, शनिवार को 18:43 बजे

पंचक अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 06:14 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जून 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
जून 4, 2022, शनिवार को 21:55 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 7, 2022, मंगलवार को 02:26 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:24 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 15, 2022, बुधवार को 15:33 बजे

गण्ड मूल आरम्भ
जून 22, 2022, बुधवार को 05:03 बजे

गण्ड मूल अन्त
जून 24, 2022, शुक्रवार को 08:04 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जून, 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जून 3, 2022, शुक्रवार को 13:30 बजे

भद्रा अंत
जून 4, 2022, शनिवार को 02:41 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 7, 2022, मंगलवार को 07:54 बजे

भद्रा अंत
जून 7, 2022, मंगलवार को 20:17 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 10, 2022, शुक्रवार को 18:41 बजे

भद्रा अंत
जून 11, 2022, शनिवार को 05:45 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:02 बजे

भद्रा अंत
जून 14, 2022, मंगलवार को 07:13 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 16, 2022, बृहस्पतिवार को 19:55 बजे

भद्रा अंत
जून 17, 2022, शुक्रवार को 06:10 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 19, 2022, रविवार को 22:18 बजे

भद्रा अंत
जून 20, 2022, सोमवार को 09:34 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 09:08 बजे

भद्रा अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 21:41 बजे

भद्रा आरम्भ
जून 27, 2022, सोमवार को 03:25 बजे

भद्रा अंत
जून 27, 2022, सोमवार को 16:38 बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जून 2022 🌹🕉️

जून 27, 2022, सोमवार
16:02 से 05:23, जून 28

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

जून 1, 2022, बुधवार
05:21 से 13:01

जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03

जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 11, 2022, शनिवार
05:20 से 02:05, जून 12

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 17, 2022, शुक्रवार
09:56 से 05:21, जून 18

जून 18, 2022, शनिवार
05:21 से 07:39

जून 21, 2022, मंगलवार
05:21 से 05:03, जून 22

जून 23, 2022, बृहस्पतिवार
05:22 से 05:22, जून 24

जून 24, 2022, शुक्रवार
05:22 से 08:04

जून 27, 2022, सोमवार
05:23 से 05:23, जून 28

जून 30, 2022, बृहस्पतिवार
05:24 से 05:24, जुलाई 01

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

जून 12, 2022, रविवार
02:05 से 03:23

जून 20, 2022, सोमवार
04:53 से 05:21

जून 25, 2022, शनिवार
10:24 से 01:09, जून 26

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03

जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05

जून 4, 2022, शनिवार
21:55 से 05:20, जून 05

जून 5, 2022, रविवार
05:20 से 00:25, जून 06

जून 8, 2022, बुधवार
03:50 से 05:20

जून 8, 2022, बुधवार
05:20 से 12:52

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20

जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
05:20 से 05:20, जून 10

जून 10, 2022, शुक्रवार
05:20 से 03:37, जून 11

जून 12, 2022, रविवार
23:58 से 05:20, जून 13

जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24

जून 19, 2022, रविवार
05:56 से 04:53, जून 20

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 03 जून, 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें. दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है. यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है.
निजी जीवन सुख देगा और आज प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आज आप किसी से कर्ज भी लेंगे, जो आपके किसी महत्वपूर्ण काम के लिए होगा.

वृष 💥
आज का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आज भाग्य आपका साथ देगा. आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा. अगर आपका कार्य शिक्षण, धार्मिक संस्थान, आयात-निर्यात आदि के क्षेत्र से जुड़ा है, तो आज लाभ मिलने की संभावना है. जो लोग नौकरीपेशा हैं, आज उन्हें प्रमोशन के साथ-साथ कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है, जिसमें उनका रुतबा बढ़ जाएगा . आज का दिन व्यावसायिक प्रगति के लिए अनुकूल है. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन नियमित व्यायाम करते रहिये. आज पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा और उनके साथ घूमने भी जा सकते हैं. इस राशि के स्टूडेंट्स को भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे. सूर्य देवता के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करें, पॉजिटिविटी आयेगी.
आकाशीय स्थिति आपके रोमांस को बढ़ावा देगी जिससे एक रोमांटिक माहौल बनने की गुंजाइश बनती है. ग्रह स्थिति एक ऎसे व्यक्ति से बात करने का अवसर प्रदान करेगी जिसे आप दिल के करीब महसूस करते हैं. आपकी कुछ बातें प्रेमी को अच्छी लगेगी.

मिथुन 💥
आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है. लेकिन आप समझते थे जिस पर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है. आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे. कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है.
शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट होंगे और आज अपने जीवन साथी के साथ ऑफिस की बातें शेयर करेंगे. आज आप अपने प्रेम जीवन को लेकर काफी भावुक महसूस करेंगे. आप अपने प्रिय को अपने दिल की गहराई से बताना चाहेंगे कि आप उनकी कितनी केयर करते हैं जबकि उनका रूखा व्यवहार आपको दुखी कर सकता है.

कर्क 💥
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे साथ ही काम की योजना भी बनायेंगे. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. वाणी औरव्यवहार पर संयम बरतें . प्राइवेट नौकरी करने वालों को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिसे पूरा करने में आप सफल भी होंगे. आज बड़े-बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. साथ ही मॉर्निंग वॉक भी करते रहिये, सेहत अच्छी बनी रहेगी. आज छात्र अपने मित्रों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं. आज बच्चे नए कपड़े खरीद सकते हैं, उन्हें बाय वन गेट वन का ऑफर मिल सकता है. बिजनेस के सिलसिले में दूसरे शहर में यात्रा कर सकते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करें, सभी दुःखों का निवारण होगा.
आज की ग्रह स्थिति आपको कामुक बना सकती है लेकिन आपको कोई ऎसी बात अपनी ओर से नहीं कहनी है जिसे सुनकर प्रेमी को अच्छा महसूस ना हो. आप बाहर जाने के लिए उत्साहित हो सकते हैं और अपनी भावनाओं को बिखेरने की चाहत मन में रख सकते हैं.

सिंह 💥
परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं. लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं. याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें. दफ़्तर में मशीनों की ख़राबी परेशानी का सबब बन सकती है.
जीवनसाथी गुस्से में आकर कुछ भला बुरा कह सकता है लेकिन उनकी बातों को दिल से ना लगाएं. शांति से काम लें. प्रेम जीवन आपकी अपेक्षाओं जितना अच्छा नहीं रहेगा लेकिन आपका प्रिय आपकी मनो भावनाओं को जरूर समझेगा.

कन्या 💥
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप किसी काम में बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए कुछ अलग करेंगे. अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो आज शुरुआत कर सकते हैं, दिन आपके फेवर में है. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा. आज आपके काम को सीनियर्स का सहयोग भी मिलेगा और काम की प्रशंसा होगी. आज आपके प्रेम संबंधों में मजबूती और मिठास आएगी. आपको व्यापार में अचानक से धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. दूसरों के मामलों में दखल न दें, आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें. बाकी सेहत अच्छी रहेगा. गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाएं, सारे काम सफल होंगे.
आज प्रेम मोहब्बत की बातें होगी और प्रेमी जीवन में चुलबुलापन देखने को मिलेगा. संबंधों में खट्टा-मीठा अहसास आपको गुदगुदाएगा, जिससे आपका मन प्रसन्नचित्त व आनंद‍ित महसूस करेगा. आपका दिन रोमांस व रोमांच में बीतेगा. वहीं अगर अब तक आपने अपने प्‍यार का इजहार नहीं क‍िया है तो आज कह दें. वरना आपका प्‍यार आपसे दूर जा सकता है.

तुला 💥
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है. आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है. आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. आज का दिन थोड़ी दिक़्क़त ला सकता है; लेकिन आप धीरज और शान्त मन से हर मुश्किल पर जीत हासिल कर सकते हैं. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा.
गृहस्थ जीवन आपसी तालमेल के आधार पर आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.

वृश्चिक 💥
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपको किसी काम में अपने जीवनसाथी की मदद मिल सकती है. दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा. आज आपकी उलझनें कम हो सकती हैं. परिवार में सुखद वातावरण का माहौल रहेगा. आज का दिन कवियों और प्रोफेसरों के लिए शुभ है. कई दिनों से रुका हुआ पैसा आज मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. आज कम्पीटेटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी. सेहत पहले की अपेक्षा अच्छी रहेगी. सुबह उठकर धरती माता को प्रणाम करें, दिन अच्छा गुजरेगा.
प्रेमी जीवन में आज बहुत सी बातें करने का दिन है. जैसे एक-दूसरे के विचार जान सकते हैं, एक-दूसरे के बारे में अपनी राय दे सकते हैं और पसंद-नापसंद को जानने का प्रयास करेंगे ताकि आप दोनों की लव-लाइफ बिना रुकावट के चले.

धनु 💥
अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा. काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुलझाई जा सकती हैं.
गृहस्थ जीवन बिता रहे लोग आज अपने जीवन साथी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बारे में सोच सोच कर हर्षित होंगे. काम को लेकर दिनमान थोड़ा सा कमजोर है.

मकर 💥
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आज किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दुगुना लाभ हो सकता है. आज ऑफिस में किसी जरुरी काम को पूरा करने के लिए पिछली कंपनी का अनुभव काम आ सकता है. आज कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहे तो आपके लिए अच्छा होगा. बेहतर स्वास्थ्य के लिए फास्ट फूड न खाएं, तो अच्छा होगा. लवमेट आज अपने रूठे साथी को मनाने के लिए उन्हें एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. आज शाम को परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मीठा खाने से जीवन में मिठास बढ़ेगी. आज किसी जरुरतमंद को भोजन खिलाने से घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.
जिस व्यक्ति को खुद से प्यार नहीं है तब वह कभी किसी के साथ नहीं जुड़ सकता है. प्रेमी जीवन में कमी देखने की बजाय आप अपने वजूद को पहचानने की कोशिश करें. आप क्या चाहते हैं, यह सुनिश्चित करना इस समय बहुत जरुरी है.

कुंभ 💥
ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. आप अपने प्रिय द्वारा कही गयी बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैर ज़िम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें.
आपके गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव बढ़ सकता है. जीवन साथी मानसिक तनाव से जूझेगा. ऐसे में उन्हें आप के सहारे की जरूरत होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में बढ़ते हुए गुस्से से परेशान नजर आएंगे.

मीन 💥
आज का दिन खुशनुमा रहेगा. आज जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, वो आसानी से पूरा हो जाएगा. किसी जरुरी काम के पूरा होने पर बधाईयाँ देने के लिए लोगों का आवगमन लगा रहेगा. आज किसी पुराने सहपाठी से मिलने उसके घर जा सकते हैं. वह आपकी ऑफिशियल समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद भी कर सकता है. आज रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है, एक बार कोशिश जरूर कीजियेगा. शाम तक घरेलू सामान खरीदने के लिए मार्केट भी जा सकते हैं. आज महिलाएं पार्लर में जाकर फेसियल करवा सकती है, जिससे उनके चेहरे की रंगत में निखार आएगा . गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, सारे काम बेहतर ढंग से पूरे होंगे.
प्रेम संबंधों में अगर आप दोनों किसी एक जगह पर अटक गये हैं या आप दोनों को एक-दूसरे की फिक्र होना कम हो गया है तब आज कुछ जादुई होने वाला है, जिससे आप दोनों फिर से एक-दूसरे के प्रति परस्पर आकर्षण महसूस करेंगे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button