GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : गोवंश को बचाने के प्रयास में कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा, चार घंटे तक बाधित रहा यातायात

परसपुर, गोंडा : शनिवार की सुबह पांच बजे सीबीएन मार्ग पर एक कोल्ड ड्रिंक से लदा कैंटर ट्रक पलटने से करीब चार घंटे तक यातायात ठप हो गया। यह घटना परसपुर करनैलगंज सीबीएन मार्ग पर पचई पुरवा इलाके में हुई, जब अचानक सड़क पर गोवंश का एक झुंड आ गया। ट्रक चालक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भरी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सड़क पर बिखर गईं।

ट्रक चालक मोहित लोधी ने बताया कि वह गोरखपुर से नोएडा के लिए एक कंपनी का स्टिंग पेय पदार्थ लेकर जा रहे थे। इसी बीच अचानक गोवंश के झुंड आ जाने से कोलड्रिंक से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं, लेकिन इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रक को हटवाया। इसके बाद परिवहन निगम की बसों का रूट बदलकर बालपुर और भौरीगंज की ओर से संचालित किया गया, जिससे करीब चार घंटे बाद यातायात को फिर से चालू किया जा सका।

Related Articles

Back to top button