उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए आवश्यक सूचना

जो छात्र अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं, या दे चुके हैं और वे 12वीं के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं (AU, DU, JNU, BHU, CU & Other All Central University) तो इस साल से किसी भी यूनिवर्सिटी में प्राप्त अंको अथवा % के आधार पर प्रवेश नहीं होंगे, इसके लिए CUET की प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी. इस समय यह फ़ॉर्म Open हैं तथा Last Date 12/03/2023 है।