अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending

योगी की अध्यक्षता में होगी आज कैबिनेट की अहम बैठक……. 05.03.2024

लखनऊ।
आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक
सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
सीएम आवास पर 11 बजे होगी कैबिनेट बैठक
योगी कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्ताव पर होगी चर्चा
योगी कैबिनेट में किसानों को बड़ा तोहफा
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव
ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति दिये जाने का प्रस्ताव
प्रदेश में ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु “उ०प्र० ग्रीन हाईड्रोजन नीति 2024” का प्रस्ताव
लखनऊ मेट्रो के सेकेंड फेज निर्माण का प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों का गठन का प्रस्ताव

अ2X800 मे०वा० अनपरा ‘ई’ तापीय परियोजना की स्थापना एनटीपीसी और उ०प्र० राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 के 50:50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम कम्पनी मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एम०यू०एन०पी०एल०) के माध्यम से किये जाने एवं परियोजना लागत रू0 18624.83 करोड़ पर अनुमोदन का प्रस्ताव

(3) नेयवेली उ0प्र0 पावर लि० को बंधक-पत्र के निष्पादन हेतु पंजीकरण शुल्क और स्टाम्प शुल्क से छूट प्रदान किये जाने का प्रस्ताव

फेज-1बी, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (चारबाग से वसन्तकुंज, लम्बाई 11.165 किमी.) के क्रियान्वयन के अनुमोदन के सम्बन्ध में।

अध्यादेश-2024 का प्रख्यापन।
(7) केन्द्रीय सहायतित योजना के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत में स्थापित मेडिकल कालेज में नये नर्सिंग कालेज की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव

(8)

जनपद प्रयागराज में अति विशिष्ट अतिथि गृह के निर्माण हेतु राज्य सम्पत्ति

विभाग के पक्ष में तथा औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं श्रम न्यायालय तथा श्रम

आवास एवं शहरी नियोजन

अनुभाग-4 चिकित्सा शिक्षा

अनुभाग-3

चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-2

विभाग के मुख्यालय के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन/हस्तान्तरण के सम्बन्ध में। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर की पुनरीक्षित प्रायोजना हेतु व्यय के प्रस्ताव के संबंध में। (9)

(10) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में जनरल सर्जरी विभाग के नवीन भवन निर्माण की प्रायोजना की स्वीकृति के संबंध में।

(11) उत्तर प्रदेश विदेशी मदिरा को बोतलों में भरने की (चौबीसवाँ संशोधन) नियमावली, 2020 का शुद्धि पत्र निर्गत किये जाने के संबंध में।

उत्तर प्रदेश राज्य आबकारी बकाये पर “एकमुश्त समाधान योजना 2023-24” का प्रस्ताव

नागरिक उड्डयन विभाग

(13) शासकीय उडान प्रतिबद्धताओं की पूर्ति हेतु नागरिक उड्डयन विभाग की फ्लीट के लिए एक नए हैलीकॉप्टर का क्रय।

(14) प्रदेश में मक्का के आच्छादन एवं उत्पादन में वृद्धि के लिए राज्य सरकार द्वारा “त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम” योजना का संचालन किया जाना।

(15) प्रदेश के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयों एवं राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा में इन्क्यूबेशन सेन्टर स्थापित किये जाने के संबंध में।

(16) उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा योजनान्तर्गत संचालित चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को दैनिक आहार-भत्ते की दर में बढ़ोत्तरी के संबंध में।

(17) होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के अन्तर्जनपदीय संचरण की स्थिति में ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त अनुमन्य दैनिक (भोजन) भत्ते की धनराशि रू0 30/- से बढ़ाकर रू0 120/- किये जाने के संबंध में।

(18) उ0प्र0 पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के शिक्षकों/ समकक्षीय संवर्ग को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में।

(19) जायका सहायतित आगरा जल समपूर्ति (गंगा जल) परियोजना के कार्य हेतु मूल स्वीकृत लागत रू0 2887.92 करोड़ के स्थान पर सम्बन्धित कार्यों में वैरियेशन के उपरान्त पुनरीक्षित अनुमोदित लागत रू0 2887.47 करोड़ के व्यय के प्रस्ताव पर अनुमोदन के सम्बन्ध में।

लोक निर्माण ( अनुभाग-10

20) राज्य योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में लखनऊ-गोरखपुर मार्ग (अपस्ट्रीम) पर स्थित राप्ती नदी सेतु, एन0एच0-28 (वर्तमान में अन्य जिला मार्ग), राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य तथा जनपद गोरखपुर में लखनऊ-गोरखपुर मार्ग (डाउनस्ट्रीम) पर स्थित राप्ती नदी सेतु, एन0एच0-28 (वर्तमान में अन्य जिला मार्ग), राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।

Related Articles

Back to top button