GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बड़गांव में रेलवे परिसर का अवैध रास्ता बना सिरदर्द, नालियों में भर रहा कीचड़

गोण्डा : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर छह बड़गांव मोहल्ले में रेलवे परिसर से होकर गुजरने वाला अवैध मार्ग स्थानीय लोगों और सभासद के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। इस मार्ग से लगातार भारी वाहनों की आवाजाही के चलते नालियों पर बनी पुलिया बार-बार टूट जाती है, जिससे नाली का पानी और कीचड़ सड़क पर फैल जाता है और राहगीरों को भारी परेशानी होती है। सभासद प्रतिनिधि विशाल कौशल उर्फ मिथुन ने बताया कि खैरा रेलवे कॉलोनी परिसर में स्थित इस अवैध मार्ग से निकलने वाले वाहनों की वजह से पुलिया की स्थिति दयनीय हो गई है। वह कई बार मरम्मत करवा चुके हैं, लेकिन पुलिया एक सप्ताह भी ठीक से नहीं चल पाती और दोबारा टूट जाती है।

इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा के आईओडब्ल्यू सुभाष चौधरी ने बताया कि रेलवे द्वारा वहां केवल पैदल आवाजाही के लिए रास्ता छोड़ा गया था, शेष हिस्सा रेलवे लाइन से बंद था। आशंका है कि आसपास के कुछ लोगों ने रेलवे लाइन को अवैध रूप से खोल दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेलवे परिसर से गुजरने वाले इस अवैध रास्ते को शीघ्र ही बंद कर दिया जाएगा, ताकि आमजन को होने वाली परेशानी खत्म हो सके।

Related Articles

Back to top button