उत्तरप्रदेश
Trending
गोण्डा के कर्नलगंज क्षेत्र में रात के अँधेरे में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन,खनन माफिया के हौंसले बुलंद….

कर्नलगंज क्षेत्र में रात के अँधेरे में बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध खनन,खनन माफिया के हौंसले बुलंद।
क्षेत्र में खनन माफिया का बोलबाला, जमकर हो रहा अवैध खनन का कारोबार।
खनन माफिया में नहीं दिख रहा प्रशासन का कोई भय।
डीएम के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।
खेत को तालाब बनाते जा रहे खनन माफिया।
सोशल मीडिया पर अवैध खनन से संबंधित आये दिन वीडियो, फोटो हो रहे वायरल।
तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के कई गांवों में दिन रात तेजी से हो रहा अवैध खनन।
बेखौफ खनन माफियाओं को पुलिस और विभाग का भी डर नहीं।
रेलवे का काम बताकर धड़ल्ले से खनन कर रहे माफिया।
स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद।
उच्चाधिकारियों के आदेशों को ताख पर रखकर हो रहा अवैध खनन।
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के बसालतपुर का ताजा मामला।
@myogiadityanath
@dgpup
@dmgonda2
@ipsvineet