मेरठ से शेखर न्यूज़ सूत्रों,,, के अनुसार पति सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने मेरठ में लंदन से लौटने पर प्रेमी साहिल शुक्ला का साथ लेकर हत्या कर दी यहीं नहीं आरोपियों ने शव के पंद्रह लगभग टुकड़े ड्रम में रख कर ऊपर से ढक दिया गया इस खबर को जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया इसके बाद बेवफा पत्नी और उसके प्रेमी ने शिमला जाकर मौज मस्ती की वहां से वापस आने पर पति सौरभ की हत्या की जानकारी परिवार को दी गई
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है साथ ही लाश के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है यह घटना मेरठ के ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर मास्टर कालोनी में हुई है जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार और मुस्कान थाने पहुंचे घटना से अवगत कराया पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर शव भी बरामद किया है
शेखर सूत्रों के अनुसार सौरभ लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहा था ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर मास्टर कालोनी का रहने वाला था और वह चौबीस फ़रवरी को घर लौटकर आया क्योंकि उसकी पत्नी मुस्कान और पुत्री पीहू का जन्म दिन था दोनों का जन्मदिन धूम धाम से हुआ इसके उपरांत चार मार्च को यह कहानी पूरी तरह से बदल गई पत्नी मुस्कान ने खाने में कोई नशीला पदार्थ डाल दिया और अपने घर के पास ही रहने वाले प्रेमी साहिल शुक्ला उम्र 28 साल को बुलाकर सौरभ की निर्मम हत्या कर दी गई चाकू से हत्या कर शव के किसी धारदार हथियार से पंद्रह टुकड़े कर एक प्लास्टिक की ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट से लेपित कर सील कर दिया करीब दो साल पहले सौरभ ने चेटिंग देख ली थी जिसको लेकर अक्सर विवाद भी होता था
एस पी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के संबंधों में बाधा बन गया था उसे रास्ते से हटाने के लिए मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने वारदात को अंजाम दिया है
हमारी ताजा खबरों को पढ़ना जारी रखे www.shekhar news.com पर