उत्तरप्रदेश

गोंडा: निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में उमड़ी नेत्र रोगियों की अपार भीड़

परसपुर गोंडा: परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में गायत्री परिवार के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंखों का निःशुल्क इलाज किया गया इस दौरान महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बीना सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का श्री गणेश किया । भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के संबंध में नगर कस्बे सहित तमाम गावों में एनाउंसमेंट के जरिए आम जन तक जानकारी पहुंचाई गई। जिसके परिणाम स्वरूप सुबह से ही महाविद्यालय के परिसर में नेत्र रोगियों की भारी संख्या में तीमारदारों का जमावड़ा लगा रहा । ग्यारह बजे के आस पास इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र लखनऊ की टीम का महाविद्यालय परसपुर के परिसर में पदार्पण हुआ। इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र लखनऊ से आए हुए डॉ प्रशांत सिंह के नेतृत्व में शालिनी सिंह , पूनम गुप्ता , नेहा सिंह , साहिबा परवीन, राकेश मौर्य एवं जमील अहमद ने सुचारू रूप से शिविर में पहुंचकर मरीजों का नेत्र परीक्षण करते हुए दवा एवं सलाह देकर संतुष्ट किया । इस बाबत जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ श्याम नाथ सिंह ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान रोगियों की आंख संबंधित परेशानी का परीक्षण किया गया एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई वहीं जिन मरीजों की आंखें मोतियाबिंद जैसे अन्य बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें चिन्हित कर उनका कार्ड बनाया गया। श्री सिंह ने बताया कि उन चिन्ह इन मरीजों को चिकित्सालय के वाहन द्वारा यहां से लखनऊ अस्पताल ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन के उपरांत अपने गंतव्य स्थान पर वापस लाकर छोड़ा जाएगा । जिसका किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज वहन नहीं करना पड़ेगा । इस आयोजक के व्यवस्थापक महाविद्यालय के स्टाफ में डॉक्टर सीमा तिवारी ओम नारायण सिंह , दयाशंकर मिश्रा , भाजपा मंडल मंत्री श्री राम सिंह एवं गायत्री परिवार से पारसनाथ तिवारी दीनानाथ गुप्ता , जमुना प्रसाद दुबे , श्याम नाथ सिंह , भगवान दीन गुप्ता , प्रीतम पाल , गुलाम मोहम्मद फारुकी सहित अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button