उत्तरप्रदेशप्रयागराजराष्ट्रीय
Trending

आज कैसा रहेगा राष्ट्रपति मुर्मू का प्रयागराज का शेड्यूल

प्रयागराज में सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का दौर जारी है यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान का पुण्य फल प्राप्त कर रहे है। इसमें राजनीतिक जगत से लेकर फिल्मी जगत के सितारे भी महाकुंभ में पहुंचे हैं। 10 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंचेगी और प्रयागराज में कुछ समय बिताएगी। इसके लिए व्यवस्थाएं कड़ी की जा रही है।

कैसा रहेगा राष्ट्रपति मुर्मू का शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, प्रयागराज के महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम नोज पर पवित्र स्नान करेगी और तय समय के अनुसार महाकुंभ में करीब पांच घंटे बिताएंगी और इस दौरान वे अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी। शेड्यूल के अनुसार, 11 बजे प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। वहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए अरैल क्षेत्र के डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगी। इसके बाद वे कार से अरैल वीवीआईपी जेटी जाएंगी और वहां से निशादराज क्रूज के माध्यम से संगम तट तक जाएंगी. दोपहर करीब 12 बजे वे संगम में पवित्र स्नान करेंगी, इसके बाद वे गंगा पूजन और आरती करेंगी।

नावों के परिचालन पर लगी रोक

Related Articles

Back to top button