GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडानवाबगंज गोण्डा
Trending

गोंडा : राम जानकी मंदिर पर खेली गई कपड़ा फाड़ होली, हुरियारों ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल

परसपुर, गोंडा: विकासखंड परसपुर में शुक्रवार को प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के साथ होली मनाई गई। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों के बादल बरसते दिखे। शुक्रवार की सुबह शुरू हुआ रंगों का खेल दोपहर बाद समापन हुआ। रंगों का त्योहार कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। परसपुर कस्बे के जानकी मंदिर में होलिहारों ने कपड़ा फाड़ होली खेलते हुए एक-दूसरे को जमकर अबीर-गुलाल लगाया, वहीं राजा टोला में कमल किशोर सिंह पत्रकार के आवास पर जुटे होलियारों ने फगुआ गीतों के साथ होली की शुरुआत की। कस्बे की गलियों में कलाकारों की टोलियां ढोल-मंजीरों की थाप पर झूमती हुई निकलीं और रंग-गुलाल उड़ाते हुए आगे बढ़ीं।

वहीं परसपुर कस्बे के राजा टोला, पूरे बलदेव पंडित, नकई पुरवा, सिताबी पुरवा, ताले पुरवा, धिरजा मिश्रा, पूरे चिंता पंडित, राजपुर और आटा समेत कई गांवों में भी पारंपरिक होली मनाई गई। हुरियारों की टोलियां ढोल-मंजीरों के साथ फगुआ गीत गाते हुए निकलीं और परसपुर कस्बे के राजमंदिर, बालपुर मार्ग, बेलसर मार्ग, भौरीगंज मार्ग और करनैलगंज मार्ग से होते हुए ब्लॉक मुख्यालय और चौक बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचीं। वहीं अंजही मोहल्ला एवं श्रीराम जानकी मंदिर पर चेयरमैन वासुदेव सिंह की अध्यक्षता में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां हुरियारों ने एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर मटकी फोड़ने का प्रयास किया। पूरे माहौल में रंगों की बौछार होती रही और लोग मस्ती में सराबोर होकर झूमते रहे। वहीं कई स्थानों पर डीजे की धुन पर थिरकते लोगों की उमंग देखते ही बन रही थी।

चौक बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, राजमंदिर राजा सगरा, नर्वदेश्वर नाथ मंदिर नौशहरा, प्राचीन शिव मंदिर मुरावन टोला, राजपुर स्थित ब्रह्मदेव बाबा और हनुमान मंदिर आटा में हुरियारों की टोलियों ने पारंपरिक फगुआ गायन किया। राजा टोला से निकली हुरियारों की टोली श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची, जहां फगुआ गीत गाकर होली का समापन किया गया और अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक होली गीतों की धुन पर जगह-जगह युवा थिरकते नजर आए। पूरे क्षेत्र में उल्लास और जश्न का माहौल बना रहा। लोगों ने सभी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। युवाओं और बच्चों ने खूब मस्ती की, चौक-चौराहों पर होली गीतों पर जमकर नृत्य हुआ। जुलूस में लोग डीजे की धुनों पर थिरकते हुए रंग, अबीर और गुलाल लगाते नजर आए। होली के जुलूस की समाप्ति के बाद सभी ने गले मिलकर होली की बधाई दी। शाम को लोगों का एक-दूसरे के घरों पर आना-जाना शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। घरों में होली के पारंपरिक पकवान गुझिया समेत तरह-तरह के व्यंजन बनाए गए, जिनसे आगंतुकों का स्वागत किया गया।

होली के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ चौकसी बनाए रहे, जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज सौरभ वर्मा और परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे, जिससे होली का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button