गोंडा : विवेकानंद पालीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के डाक्टरों द्वारा श्री सदगुरू मैरिज हॉल में किया गया स्वास्थ्य कैंप का आयोजन , 300 मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण एवं इलाज
परसपुर/गोण्डा : रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पालिक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के सौजन्य से रविवार को परसपुर नगर पंचायत स्थित सद्गुरु मैरेज हाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विवेकानंद पालिक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ से आये डॉ सुवायु घोष हड्डी रोग विशेषज्ञ व डाॅ अरविन्द कुमार हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। उनके साथ आये फार्मेसी के महेश प्रसाद, आशीष मौर्य तथा संजय सिंह ने दवा वितरण कर सहयोग किया इस दौरान फिजियोथेरेपी के अनिरुद्ध वर्मा ने आए हुए मरीजों का परीक्षण किया
संस्थान से आये डाक्टरों ने बताया कि परसपुर क्षेत्र में आये विभिन्न बीमारियों से पीड़ित तीन सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण कर सफल ईलाज किया गया। इस बाबत स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के कार्यकर्ता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पालीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान लखनऊ के तत्वावधान में निरंतर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से अमजनमानस को लाभ दिया जा रहा है।
उक्त अवसर पर पूर्व जिलापंचायत प्रतिनिधि विजय चौरसिया, सरजू प्रसाद कौशल, आशीष कुमार सिंह, कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब , शैलेन्द्र सिंह, राधे श्याम सोनी, घनश्याम गुप्ता , तुषार सिंह सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही है।