➡️लखनऊ- राजधानी लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद,पीड़ित महेश के गोदाम जबरन खाली करा रहे दबंग,अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगवाता है पीड़ित,गोदाम में करोड़ों का ऑक्सीजन पाइप का रखा सामान,2019 से पीड़ित महेश किराए पर ले रखा था गोडाउन,पीड़ित महेश ने कोर्ट में प्रस्तुत किया था वाद पत्र,कोर्ट में मामला होने के बाद दबंग करा रहे खाली,पीड़ित महेश ने पुलिस कमिश्नर तक से की शिकायत,लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है मामला.
➡️लखनऊ- INDIA गठबंधन पर मंत्री अरविंद शर्मा ने बोला हमला,विपक्ष के INDIA गठबंधन की तुलना फ्यूज बल्ब से की,INDIA गठबंधन ठगों और बेइमानों का समूह-अरविंद,इनकी अवधारणा देश, समाज के लिए घातक-अरविंद,देशवासी INDIA गठबंधन के बहकावें में न आए-अरविंद.
➡️लखनऊ- पुराने लखनऊ की मसाला फैक्ट्री में ब्लास्ट,जोरदार ब्लास्ट में तीन लोग हुए घायल,फैक्ट्री का मालिक भी बुरी तरह घायल,फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर घायल,सिलेंडर-बैटरी फटने से ब्लास्ट का अंदेशा,पुलिस ने घायलों को पहुंचाया ट्रामा सेंटर, थाना चौक में बालदा इलाके की घटना.
➡️लखनऊ- सीएम योगी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई,एशिया कप जीतने पर CM योगी ने दी बधाई,भारतीय क्रिकेट टीम को दी शुभकामनाएं,यह विजय ऐतिहासिक विजय है- सीएम योगी,भारतीय टीम पर सभी देशवासियों को गर्व है- सीएम.
➡️लखनऊ- जालसाजी कर जमीनों को खरीदने वाले गिरफ्तार,अमरेंद्र सिंह और प्रदीप यादव की हुई गिरफ्तारी,फर्जी महिला को खड़ाकर जालसाजी से कराते थे बैनामा,गोसाईगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर को सीएम योगी ने दी सौगात,देश विकास की बुलंदियों को छू रहा है-सीएम,अब विकास उत्तर प्रदेश की पहचान है-सीएम,गोरखपुर को 76 विकास परियोजनाओं की सौगात,गोरखपुर के विकास के लिए 343 करोड़ की सौगात,अब गोरखपुर को AIIMS मिल चुका है- सीएम योगी,रामगढ़ताल पहचान बन चुका है- सीएम योगी,आज गोरखपुर में 4 विश्वविद्यालय है-सीएम,विकास के कामों के लिए पैसे की कमी नहीं-CM,चीनी मिल को दोबारा से शुरु किया गया-CM,सैनिक स्कूल का काम तेजी से चल रहा है-CM.
➡️गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,सीएम ने बाबा गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद,महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर किया पूजा अर्चना,सीएम योगी रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे,सीएम योगी कल सुबह लगाएंगे जनता दर्शन,उसके बाद सीएम योगी जाएंगे गीडा के सेक्टर 26,सीएम योगी PVC पाइप यूनिट का लोकार्पण करेंगे,96 उद्यमियों को यूनिट लगाने के लिए पत्र वितरित करेंगे,औद्योगिक भूमि के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे सीएम.
➡️प्रयागराज- अस्पताल कर्मी से 7 लाख की लूट का खुलासा,लूटकांड में शामिल 4 बदमाश मुठभेड़ में अरेस्ट,झूसी थाने के 2 अलग अलग इलाकों में मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली,कब्जे से लूट के 8.35 लाख कैश बरामद हुआ,4 तमंचे, 4 कारतूस, 8 सिम कार्ड, 2 बाइक बरामद,बिहार के कटिहार गैंग से जुड़े बदमाश गिरफ्तार,गिरफ्तार बदमाशों पर 4 मुकदमे पहले से दर्ज है.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,आजम खान के करीबी रिटायर्ड सीओ आले हसन को राहत,26 मुकदमो में HC ने रिटायर्ड सीओ को दी जमानत,आले हसन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का है आरोप,जबरन गरीबों की जमीन का कराया था रजिस्ट्रेशन,जौहर ट्रस्ट के नाम रजिस्ट्रेशन करने का है आरोप,रामपुर कोतवाली में आले हसन पर दर्ज है मामला.
➡️महराजगंज- रेप, हत्या, दुष्कर्म मामले में पूर्व भाजपा नेता गिरफ्तार,आरोपी राही मासूम रज़ा नेपाल बॉर्डर से हुआ गिरफ्तार,पुलिस बल के साथ मेडिकल चेकअप कराकर भेजा जेल,पूर्व बीजेपी नेता राही मासूम रजा ने दिया बयान,मैं शुगर का मरीज हूं, दवा कराने गया था- राही मासूम रजा,कोतवाली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच ले गई जिला जेल.
➡️ग्रेटर नोएडा- 8 लोगों की मौत के मामले में हुई दूसरी अरेस्टिंग,गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के GM एडमिन अरेस्ट,GM लवजीत कुमार को पुलिस ने किया अरेस्ट,2 साल से लिफ्ट की नहीं करवाई गई थी सर्विस,6 महीने में सर्विस करने का नियम है लिफ्ट कंपनी का,बिसरख पुलिस ने करी GM लवजीत की अरेस्टिंग.
➡️पीलीभीत- किसान ने गन्ने की फसल पर चलाया ट्रैक्टर,आवारा पशुओं से परेशान किसान ने चलाया ट्रैक्टर,किसानों ने गन्ने की फसल जोतकर किया नष्ट,20 बीघा गन्ना आवारा पशुओं ने रौद कर किया बर्बाद,गुस्साए किसान का खेत जोतने का वीडियो वायरल,थाना गजरौला इलाके के नकटिया गांव का मामला.
➡️देवरिया- भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर,2 नाबालिग छात्र-छात्राओं के गायब होने का मामला,खबर चलने के बाद SP ने मामले का लिया संज्ञान,कोतवाल गोपाल पांडेय, थाने के मुंशी को किया निलंबित,कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई बड़ी कार्रवाई,सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️अमरोहा- चित्रकार ने अनोखे तरीके से PM का जन्मदिन मनाया,PM मोदी का दीवार पर कोयले से बनाया चित्र,चित्रकार जूहेब खान ने युग पुरुष जियो का दिया स्लोगन,दीवार पर कोयले से चित्र बनाकर दी PM को बधाई,अमरोहा के निवासी हैं चित्रकार जुहैब खान.
➡️दिल्ली- एशिया कप में टीम इंडिया की शानदार जीत,टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई-राजनाथ सिंह,यादगार जीत के लिए टीम को बधाई-राजनाथ सिंह,ऐसे ही जीतता रहे इंडिया- अखिलेश यादव,आलीशान जीत के लिए इंडिया को बधाई-अखिलेश.