आजमगढ़उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादलखनऊ
Trending

यूपी के आजमगढ़ से अच्छी खबर : पैसों के अभाव में नहीं कर सका था स्नातक, अब बन गया कौन बनेगा करोड़पति का विजेता

आज़मगढ़ : कभी पैसे के अभाव में एक युवक अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सका था। अब वही कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का विजेता बन गया। एक करोड़ रुपए जीतने का करिश्मा आजमगढ़ जिले के विकास खंड रानी की सराय के अवंतिकापुरी (आंवक) गांव के एक साधारण मोटर मैकेनिक रामसूरत चौहान के बेटे जसनील कुमार ने कर दिखाया।

बच्चों की पढ़ाई के लिए शहर में बनवाएंगे घर

आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन कार्य करने वाले जसनील कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की शिक्षा पूरी नहीं कर सके। मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं। रातो रात करोड़पति बने जसनील कुमार दो बच्चों के पिता हैं। एक करोड़ का क्या करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले तो अपना कच्चा मकान गिरवा कर पक्का बनवाऊंगा। उसके बाद शहर में जमीन लेकर दो कमरे का घर बनवाऊंगा, जिससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके।

सरस्वती शिशु मंदिर में हुई प्रारंभिक शिक्षा

जसनील कुमार ने प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु मंदिर से ग्रहण की है। तैयारी के बारे में बताया कि वह अखबार पढ़ना उनका शौक है। वह कई अखबार पढ़ते हैं। जसनील फिलहाल आजमगढ़ नगर स्थित हर्रा की चुंगी पर किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button