गोंडा : युवा समाजसेवी ने परसपुर थाने में बनवाया भव्य सभागार, एसपी ने किया लोकार्पण
परसपुर, गोंडा : समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए परसपुर थाना परिसर में युवा समाजसेवी राम प्रकाश सिंह द्वारा निर्मित भव्य मीटिंग हॉल का शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने राम प्रकाश सिंह के जनहित में किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने इसे समाजसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया और कहा कि ऐसे कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।
लोकार्पण समारोह में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा, थाना प्रभारी परसपुर दिनेश सिंह ,अकोहरी के प्रधान व तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता टी.के. सिंह, चेयरमैन वासुदेव सिंह, हवलदार सिंह, धीर पाल यादव, शेर बहादुर सिंह, सुनील यादव, गोविंद मिश्र प्रधान प्रतिनिधि बलमत्थर, संत बहादुर सिंह, सूर्यभान शुक्ला, रत्नेश सिंह, अनुभव सिंह, अंकित सिंह और अमन प्रताप सिंह सहित परसपुर थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
राम प्रकाश सिंह मूल रूप से परसपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बलमत्थर के भया पुरवा निवासी हैं। किसान हवलदार सिंह के पुत्र राम प्रकाश सिंह अपनी मिलनसार, उदार और सेवा भाव से क्षेत्र में खास पहचान रखते हैं। वर्तमान में वह हरियाणा में प्रतिष्ठित कंपनी एलएनटी में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। उनका मानना है कि समाजसेवा और मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उनके प्रयासों ने क्षेत्र में उन्हें लोकप्रिय बना दिया है।
थाना परिसर में विशाल सभागार का निर्माण कराकर राम प्रकाश सिंह ने समाजसेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। उनके प्रयासों और समाज के प्रति समर्पण ने उन्हें लोगों के दिलों में खास जगह दिलाई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकार्पण के बाद राम प्रकाश सिंह का यह योगदान क्षेत्र में चर्चा का मुख्य विषय बन गया है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता करना और मानवता की सेवा को प्राथमिकता देना है। थाने में सभागार का निर्माण उनके इसी सेवा भाव का प्रतीक है।